scorecardresearch
 

इस चुनावी सीजन में पहली बार प्रचार करती दिखेंगी प्रियंका गांधी, J-K में कल करेंगी दो रैलियां

गांधी परिवार का कश्मीर से रिश्ता होने के बावजूद प्रियंका और राहुल ने चुनाव प्रचार के लिए घाटी में जाने का जोखिम नहीं उठाया है. कांग्रेस में कई लोगों को डर है कि इससे महत्वपूर्ण क्षेत्र में सबसे पुरानी पार्टी को नुकसान पहुंच सकता है, जहां करीब 1 दशक बाद चुनाव हो रहे हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा. (Photo: X/@INC)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा. (Photo: X/@INC)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को जम्मू-कश्मीर में पार्टी के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी. इस चुनावी मौसम में ये उनकी पहली सार्वजनिक बैठकें होंगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में एक साथ चुनाव हो रहे हैं. प्रियंका शनिवार को वह सुबह सबसे पहले कठुआ के बिलावर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी और फिर जम्मू के बिश्नाह में एक सभा को संबोधित करेंगी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं. वे अब तक कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान हुआ था. 26 सीटों के लिए अगले चरण का मतदान 25 सितंबर को हुआ. तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा, जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: केंद्र की 24 संसदीय समितियों का गठन, राहुल गांधी, कंगना रनौत और रामगोपाल यादव समेत इन नेताओं को मिली जगह

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होना है. वोटों की गिनती जम्मू-कश्मीर के साथ ही 8 अक्टूबर को होगी. प्रियंका गांधी वाड्रा आखिरी बार इस साल हुए लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के लिए प्रचार करती दिखी थीं. बता दें कि उनका नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से करते हैं. 

Advertisement

गांधी परिवार का कश्मीर से रिश्ता होने के बावजूद प्रियंका और राहुल ने चुनाव प्रचार के लिए घाटी में जाने का जोखिम नहीं उठाया है. कांग्रेस में कई लोगों को डर है कि इससे महत्वपूर्ण क्षेत्र में सबसे पुरानी पार्टी को नुकसान पहुंच सकता है, जहां करीब 1 दशक बाद चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस द्वारा वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना उम्मीदवार घोषित करने के साथ, यह माना जा रहा है कि पार्टी महासचिव आगामी उपचुनाव की तैयारी कर रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement