scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में दो सीटें मिलने से सपा नेता अबू आजमी नाराज, बोले- MVA नेताओं को लगता है कि उन्हें छोटी पार्टियों की जरूरत नहीं

महाराष्ट्र में केवल दो विधानसभा सीटें मिलने के बाद नाराज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने बुधवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसने हरियाणा में अपनी हार से कोई सबक नहीं लिया है.

Advertisement
X
अबू आसिम आजमी- फाइल फोटो
अबू आसिम आजमी- फाइल फोटो

महाराष्ट्र में केवल दो विधानसभा सीटें मिलने के बाद नाराज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने बुधवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसने हरियाणा में अपनी हार से कोई सबक नहीं लिया है. आजमी ने कहा, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए था, लेकिन उसने सपा नेताओं को बातचीत के लिए भी नहीं बुलाया. उन्होंने कहा, 'उन्हें लगता है कि चुनाव उनके बल पर जीते जा सकते हैं और हमारी (सपा) कोई जरूरत नहीं है.'

आजमी ने कहा कि सपा ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवार उतारे हैं और 7 नवंबर को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. हालांकि, आजमी ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा को हराने के लिए अन्य सीटों पर एमवीए की मदद करेंगे.

'कांग्रेस ने कोई सबक नहीं सीखा'
समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. उसने 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया, जिससे मुंबई उत्तर पूर्व, धुले और भिवंडी जैसी सीटें जीतकर विपक्षी गुट की संख्या बढ़ाने में मदद मिली. आजमी ने कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा, 'उन्होंने हरियाणा में (एसपी के साथ) गठबंधन नहीं किया और हार गए. हमें लगा कि वे सबक सीखेंगे, लेकिन उन्होंने नहीं सीखा.' 

Advertisement

उन्होंने दावा किया, 'कांग्रेस का राज्य नेतृत्व अपने दम पर काम नहीं कर सकता और उसे हर बार निर्णय लेने के लिए दिल्ली भागना पड़ता है.' एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर निराशा व्यक्त करते हुए आजमी ने कहा, 'उन्होंने हमारे लिए केवल दो सीटें छोड़ी हैं. उन्होंने हमसे बात भी नहीं की कि हमें केवल दो सीटें आवंटित की गई हैं. हमें इसके बारे में केवल मीडिया के माध्यम से पता चला. उन्होंने हमें बैठक के लिए भी नहीं बुलाया.' 

MVA ने कहां-कहां उतारे उम्मीदवार 
अबू आजमी ने कहा, 'जयंत पाटिल (शरद पवार की पार्टी के राज्य प्रमुख) ने मुझे बुलाया. उन्होंने मुझे चाय पिलाई और कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ बैठक होगी. और उसके बाद कोई बैठक नहीं हुई.' सपा नेता ने कहा कि उनके अलावा, पार्टी ने भिवंडी पूर्व, भिवंडी पश्चिम, तुलजापुर, परांदा, औरंगाबाद पूर्व, मालेगांव मध्य और धुले शहर विधानसभा सीटों से सात उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. आजमी की मानखुर्द शिवाजी नगर और भिवंडी पश्चिम सीटों को छोड़कर, एमवीए ने अन्य छह निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement