महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना (UBT) के साथ सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर बढ़ती खींचतान के बाद कांग्रेस आलाकमान ने रविवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को रद्द कर दिया. कांग्रेस CEC की इस बैठक में उम्मीदवारों के फाइनल नाम पर मंथन होना था.
इस बैठक को रद्द करने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने महाराष्ट्र के कांग्रेस नेतृत्व को दिल्ली में रहने और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव वेणुगोपाल के साथ विचार-विमर्श करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कांग्रेस ने बैठक रद्द कर इंतजार करने और शिवसेना-यूबीटी के अगले कदम पर नजर रखने का फैसला किया है.
शिवसेना (UBT) की मांग के बाद बातचीत बंद
शिवसेना यूबीटी ने मराठवाड़ा, मुंबई और विदर्भ में 15 सीटों की मांग करते हुए MPCC प्रमुख नाना पटोले को एक पत्र भेजा था. जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच बातचीत बंद हो गई है. यूबीटी ने अपने पत्र में विशिष्ट सीटों की मांग करते हुए लिखा, नागपुर दक्षिण, सोलापुर पश्चिम, औसा, वर्सोवा भायखला, वरोरा, धमनगैन रेलवे... कांग्रेस को लगता है कि कांग्रेस की इन सीटों पर जीत निश्चित है. वहीं, शिवसेना के इस पत्र का कांग्रेस ने जवाब नहीं देने का फैसला किया है.
मुद्दे को सुलझाने के लिए होंगी बैठकें
कांग्रेस को शक है कि शिवसेना यूबीटी ने पत्र क्यों लिखा और चीजों को रिकॉर्ड पर क्यों लाया. इसके बाद शिवसेना के नेताओं ने शरद पवार से मुलाकात की. संभावना है कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कुछ बैक चैनल बैठकें होंगी.
इसके अलावा MVA गठबंधन में सीट बंटवारे के गतिरोध के बीच एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को रात को 10 बजे उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में मुलाकात की है.
एक चरण में होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.