scorecardresearch
 

Budhni By Election Result: बुधनी में BJP के रमाकांत भार्गव ने दर्ज की जीत, हासिल किए 74911 वोट

Budhni By Election Result : मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर भाजपा के रमाकांत भार्गव को 9773 वोटों से जीत मिल गई है.. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 बार विधायक चुने गए. 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बनने के बाद शिवराज ने इस्तीफा दिया. फिर यह सीट खाली हो गई थी.

Advertisement
X
Budhni By Election Result
Budhni By Election Result

Budhni By Election Result: मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां  भाजपा के रमाकांत भार्गव को 9773 वोटों से जीत मिल गई है. इस सीट पर रमाकांत के सामने कांग्रेस से राजकुमार पटेल  प्रत्याशी थे.  

UPDATES:

-बुधनी में भाजपा के रमाकांत भार्गव को 9773 वोटों से जीत मिल गई है.

- बीजेपी के रमाकांत भार्गव 3702 वोटों से आगे हो गए हैं. काउंटिंग की शुरूआत से अबतक कांग्रेस आगे चल रही थी

-बुधनी में राजकुमार पटेल अब केवल 953 वोटों से आगे है यानी कि बीजेपी वापसी की ओर बढ़ रही है.

- कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल 6481 वोटों से आगे चल रहे हैं.

 -कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल 2100 वोटों से आगे चल रहे हैं.

-अब तक कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को 6637 जबकि बीजेपी से रमाकांत भार्गव 2251 वोट मिले हैं.

- दूसरे राउंड की काउंटिंग शुरू हो चुकी है.

-पहला राउंड खत्म होने तक कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल लगभग 7 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

- बुधनी सीट परा कांग्रेस के राजकुमार पटेल आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती अभी जारी है.

Advertisement

- बुधनी सीट पर वोटों की गिनती शुरू की जा चुकी है.

By-Elections Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें

बुधनी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां से 5 बार विधायक चुने गए. 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बनने के बाद शिवराज ने इस्तीफा दिया. फिर यह सीट खाली हो गई. अब उनकी जगह खड़े रमाकांत भार्गव शिवराज के काफी करीबी और भरोसेमंद माने जाते है.2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने शिवराज के लिए अपनी सीट छोड़ी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement