Exit Poll के सर्वे के मुताबिक NC-कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है Jammu and Kashmir Election Exit Poll Results Live Updates: जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में वोटिंग हो चुकी है. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. इससे पहले सी-वोटर के Exit Poll के नतीजे आज गए हैं. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं, उधर, पीडीपी को 6-12 सीटें तो अन्य को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर अकेले ताल ठोक रहे हैं. हालांकि इस बार इंजीनियर राशिद की आवामी इत्तेहाद पार्टी अहम रोल निभा सकती है.
जम्मू-कश्मीर की आवाम के लिए सबसे पसंदीदा सीएम कौन है? इसका जवाब सी वोटर के एग्जिट पोल में सामने आया. सर्वे में सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री के तौर पर उमर अब्दुल्ला का नाम सामने आया है. जम्मू-कश्मीर की 39 फीसदी आवादी उन्हें सीएम के पद पर देखना चाहती है, वहीं, जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना को 12 फीसदी जनता मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहती है. उधर, महबूबा मुफ्ती को 9 फीसदी तो गुलाम नबी आजाद को 5 फीसदी लोग सीएम के पद पर देखना चाहते हैं.
सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से 18 सीटें ऐसी हैं, जिन पर कांटे की टक्कर है. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन 10 सीटों पर कड़ा मुकाबला कर रहे हैं. वहीं बीजेपी 3 और पीडीपी 4 सीटों पर कांटे की लड़ाई लड़ रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर वोटिंग हुई थी. सी-वोटर के एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक एनसी और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं, पीडीपी के खाते में 6-12 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है.

कश्मीर घाटी की 47 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 29-33 सीटें, बीजेपी को 0-1 सीट, पीडीपी को 6-10 सीट और अन्य के खाते में 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है.

कश्मीर घाटी में 47 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को 41.1 फीसदी, बीजेपी को 3 फीसदी, पीडीपी को 16.6 फीसदी और अन्य को 39,9 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक जम्मू की 43 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को संयुक्त रूप से 11-15 सीट, बीजेपी को 27-31 सीट और पीडीपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

जम्मू की 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को 36.4 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को सिर्फ जम्मू में 41.3 फीसदी वोट शेयर मिल सकते हैं. वहीं पीडीपी को 4.4 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.वहीं, अन्य के खाते में 17.9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

एग्जिट पोल को लेकर भारत में पहली बार 1998 में गाइडलाइंस जारी हुई थीं. चुनाव आयोग ने आर्टिकल 324 के तहत 14 फरवरी 1998 की शाम 5 बजे से 7 मार्च 1998 की शाम 5 बजे तक एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल के नतीजों को टीवी और अखबारों में छापने या दिखाने पर रोक लगा दी थी. 1998 के आम चुनाव का पहला चरण 16 फरवरी को और आखिरी चरण 7 मार्च को हुआ था.
एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल किए जाते हैं. उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है. इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है. भारत में कई सारी एजेंसियां एग्जिट पोल करवाती हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. अगले 5 साल के लिए सूबे की सरकार चुनने के लिए जम्मू कश्मीर की आवाम ने तीन फेज में वोटिंग की थी. अब चुनावी नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. लेकिन इससे पहले आएंगे आजतक-सी वोटर के एग्जिट पोल के नतीजे.