scorecardresearch
 

'125 साल तक आप जीवित रहें, तब भी मोदी ही PM होंगे', खड़गे के बयान पर राजनाथ सिंह की चुटकी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर अब चुनाव कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुटकी ली है. राजनाथ सिंह ने कहा, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप 125 साल तक जीवित रहें और तब तक मोदी जी प्रधानमंत्री बने रहेंगे.' बता दें कि एक दिन पहले खड़गे ने कहा था कि मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं. मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से हट नहीं जाते.'

Advertisement
X
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए बयान पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान चुटकी ली.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष 125 साल तक जीवित रहें क्योंकि मोदी लंबे समय तक पीएम बने रहेंगे. बता दें कि रविवार को जम्मू में एक चुनावी रैली में उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि वो जब तक मोदी को सत्ता से हटा नहीं देंगे तब तक नहीं मरेंगे.

हरियाणा के चरखी दादरी में एक रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि जब तक मोदी को कुर्सी से नहीं हटाया जाएगा तब तक वह जीवित रहेंगे, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप 125 साल तक जीवित रहें और तब तक मोदी जी प्रधानमंत्री बने रहेंगे.'

वहीं रविवार को रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा था, 'मैं 83 साल का हूं. मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं. मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से हट नहीं जाते.' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़गे की टिप्पणी को अपमानजनक बताया था.

Advertisement

हरियाणा में बिना रुके विकास: राजनाथ सिंह

चुनावी रैली में अपने संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के तहत हरियाणा में 'बिना रुके विकास हो रहा है और लोगों से अपील है कि वो 'पूर्ण विराम' न लगने दें.

उन्होंने कहा, 'अगर आप गलत बटन दबाएंगे तो ऊपर की ओर जा रहा हरियाणा तहखाने में चला जाएगा.' 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सराकर ने फैसला किया है कि इस संबंध में एक विधेयक लाया जाएगा.

कांग्रेस पर रक्षा मंत्री का हमला

भाजपा शासन और कांग्रेस सरकार के बीच अंतर को बताते हुए राजनाथ सिंह ने हिमाचल प्रदेश का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य में कांग्रेस सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ है और वो इसके लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें महंगाई भत्ता तक नहीं मिल रहा है.

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले उसने महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये देने का वादा किया था लेकिन आश्वासन अभी तक पूरा नहीं हुआ है.

Advertisement

हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि वह 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है और कोई अन्य राज्य ऐसा नहीं कर रहा है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement