scorecardresearch
 
Advertisement

Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा में बड़ा उलटफेर, कांग्रेस को बहुमत, Exit Poll में सत्ता से एग्जिट हुई BJP

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 अक्टूबर 2024, 11:33 PM IST

Haryana Vidhan Sabha Exit Poll 2024 Updates: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत 1027 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. इस बार सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की उम्मीद कर रही है.

Haryana Vidhan Sabha Exit Poll 2024 Updates: हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान पूरा हो गया है. इसी के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत 1027 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. इस बार सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में जीत की हैट्रिक लगाने की आस लगाए बैठी है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी का दावा कर रही है. 

इस चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा, कांग्रेस, आप, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. लेकिन इससे पहले चुनाव के Exit Poll आ गए हैं. आजतक और सी-वोटर से एग्जिट पोल में हरियाणा में बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है. सत्ता से बीजेपी के एग्जिट होती नजर आ रही है.

पढ़ें हरियाणा के Exit Poll से संबंधित Updates:

8:20 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी हरियाणा में सरकार बनाएगी: अनिल विज

Posted by :- Rahul Chauhan

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आजतक से बात करते हुए कहा कि बीजेपी 8 अक्टूबर को राज्य में सरकार बनाने जा रही है.

8:10 PM (एक वर्ष पहले)

किस पार्टी को कितना प्रतिशत वोट

Posted by :- Rahul Chauhan

हरियाणा चुनाव के वोट प्रतिशत की बात करें तो एग्जिट पोल में बीजेपी को 37 फीसदी, कांग्रेस को 44, जेजेपी को 4 तो अन्य को 15 फीसदी वोट मिले हैं.

8:07 PM (एक वर्ष पहले)

एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत

Posted by :- Rahul Chauhan

हरियाणा में बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है. एग्जिट पोल में बीजेपी को 20 से 28 सीट मिलने का अनुमान है तो वहीं कांग्रेस को 50 से 58 सीट मिलने का अनुमान है. जजेपी को 0-2 और अन्य को 10 से 14 सीटें मिल रही हैं.

7:18 PM (एक वर्ष पहले)

शाम 7 बजे तक हरियाणा में 61.25 फीसदी मतदान

Posted by :- Yogesh

हरियाणा विधानसभा चुनाव में शाम 7 बजे तक 61.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. मतदान खत्म हो चुका है और अंतिम डेटा आना अभी बाकी है. कुछ देर बाद चुनाव के एग्जिट पोल भी जारी किए जाएंगे.

Advertisement
6:10 PM (एक वर्ष पहले)

Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Rahul Chauhan

Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. मतदान अंतिम चरण में है. इसके कुछ देर बाद चुनाव के एग्जिट पोल भी जारी किए जाएंगे.

5:39 PM (एक वर्ष पहले)

Haryana Exit Poll Result update: हरियाणा में 3 बजे तक 49.13% मतदान

Posted by :- Rahul Chauhan

Haryana Exit Poll Result update: हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक 49.13% तक मतदान दर्ज किया गया है. मेवात में सबसे ज्यादा 56.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

  • अंबाला: 49.39%
  • भिवानी: 50.31%
  • चरखी दादरी: 47.08%
  • फरीदाबाद: 41.74%
  • फतेहाबाद: 52.46%
  • गुरुग्राम: 38.61%
  • हिसार: 51.25%
  • झज्जर: 49.68%
  • जिंद: 53.94%
  • कैथल: 50.58%
  • करनाल : 49.17%
  • कुरुक्षेत्र : 52.13%
  • महेंद्रगढ़ : 52.67%
  • मेवात : 56.59%
  • पलवल : 56.02%
  • पंचकुला : 42.60%
  • पानीपत : 49.40%
  • रेवाड़ी : 50.22%
  • रोहतक : 50.62%
  • सिरसा : 48.78%
  • सोनीपत : 45.86%
  • यमुनानगर : 56.79%
5:38 PM (एक वर्ष पहले)

इस सरकार ने पहलवान, किसान, जवान सब पर लाठियां बरसाईं: बजरंग पूनिया

Posted by :- Rahul Chauhan

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए झज्जर के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, 'मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक वोट करें. आज हरियाणा में रोजगार की कमी है. जो सरकार 2005 से 2014 तक सत्ता में थी, तब समाज के हर वर्ग का विकास हुआ. लेकिन पिछले 10 वर्षों से जो सरकार है, उसमें चाहे खिलाड़ी हों, किसान हों, सैनिक हों, जिसने भी आवाज उठाई, उन पर लाठियां बरसाई गईं. इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए और हरियाणा में कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहिए.

5:37 PM (एक वर्ष पहले)

'कांग्रेस को कम से कम 75 सीटें मिलेंगी: अशोक तंवर

Posted by :- Rahul Chauhan

Haryana Vidhan Chunav Exit Poll Result: सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा, 'कांग्रेस को कम से कम 75 सीटें मिलेंगी. बदलाव का माहौल है और कांग्रेस को निश्चित रूप से बड़ी सफलता मिलेगी. कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों के साथ खड़ी है. यह जनादेश उन लोगों के खिलाफ है जो पिछले 10 वर्षों में लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके.

Advertisement
Advertisement