scorecardresearch
 

तो क्या दिल्ली सिर्फ ट्रेलर है और बिहार पूरी फिल्म है? दिल्ली में चुनावी नतीजे के बाद NDA का जोश हाई

बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि 2005 से NDA की सरकार बिहार में अच्छे तरीके से कम कर रही है और 2025 में एक बार फिर से NDA सत्ता में आएगी और बिहार के विकास को आगे बढ़ाएगी. बिहार में NDA के एक महत्वपूर्ण घटक साथी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी दिल्ली में बीजेपी की जीत को केवल एक झांकी बताया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

दिल्ली में BJP को विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद अब पार्टी पूरी तरीके से उत्साहित है और यही कारनामा आने वाले बिहार विधानसभा में भी दोहराने का दम भर रही है. बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और दिल्ली में बीजेपी की जीत में पार्टी को पूरी तरीके से चार्ज कर दिया है और पार्टी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बुरी तरीके से परास्त करने का दावा कर रही है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद दावा किया है कि बिहार में भी 2025 में NDA की सरकार एक बार फिर बनेगी.

'दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है'

बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि 2005 से  NDA की सरकार बिहार में अच्छे तरीके से कम कर रही है और 2025 में एक बार फिर से एनडीए सत्ता में आएगी और बिहार के विकास को आगे बढ़ाएगी. बिहार एनडीए के एक महत्वपूर्ण घटक साथी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी दिल्ली में बीजेपी की जीत को केवल एक झांकी बताया है. मांझी ने बीजेपी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा है की पूरी फिल्म बिहार में देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है, जय NDA.

Advertisement

बिहार की जनता बदलाव चाहती है

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर RJD ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि इसका असर आगामी बिहार विधानसभा पर नहीं पड़ेगा. RJD ने कहा कि दिल्ली चुनाव नतीजा बिहार का असर बिहार पर नहीं पड़ेगा और बिहार में महागठबंधन की जीत होगी. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि जिस तरीके से झारखंड में चुनावी नतीजे आए थे उसका असर बिहार में देखने को मिलेगा.

RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में इस बार लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे और जिस तरीके के परिणाम झारखंड में आए थे उसका असर बिहार में देखने को मिलेगा. दिल्ली चुनाव परिणाम का बिहार पर कोई असर नहीं होगा.

'बिहार में NDA करिश्मा करेगी'

बता दें कि, लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर NDA में वापस आ गए थे, जिसका परिणाम भी लोकसभा चुनाव में देखने को मिला था, जब NDA को 40 में से 30 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. नीतीश कुमार के NDA में आने के बाद एक बार फिर से बीजेपी को बिहार में नई ताकत मिली थी और अब जब दिल्ली में भी जबरदस्त चुनावी नतीजे बीजेपी के पक्ष में देखने को मिले हैं. 

Advertisement

पार्टी का दावा है कि नीतीश कुमार का साथ और दिल्ली की जीत आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए के लिए करिश्मा करेगी. एनडीए ने दावा किया है कि 2025 में गठबंधन 225 से भी ज्यादा सीट पर जीत हासिल करेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement