scorecardresearch
 

450 में सिलेंडर, 2500 की वृद्धा पेंशन और किसानों को बिना ब्याज लोन... JMM के घोषणापत्र की बड़ी बातें

झामुमो ने झारखंड चुनाव के लिए 9 सूत्रीय "अधिकार पत्र" घोषणापत्र जारी किया है. अपने वादे में जेएमएम ने मैया योजना के तहत 2500 रुपये महीना देने का ऐलान किया है. साथ ही घोषणापत्र में बुजुर्गों के लिए पेंशन, विकलांग व्यक्तियों के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाकर 2500 रुपये महीने की गई हैं.

Advertisement
X
झारखंड के CM हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)
झारखंड के CM हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. सभी दल चुनाव प्रचार में लगे हैं. सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. झामुमो ने झारखंड चुनाव के लिए 9 सूत्रीय "अधिकार पत्र" घोषणापत्र जारी किया है. अपने वादे में जेएमएम ने मैया योजना के तहत 2500 रुपये महीना देने का ऐलान किया है. साथ ही घोषणापत्र में बुजुर्गों के लिए पेंशन, विकलांग व्यक्तियों के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाकर 2500 रुपये महीने की गई हैं.

आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाएगी

जेएमएम ने वादा किया है कि सत्ता में आने के बाद राज्य में आरक्षण के दायरे को  50 फीसदी से ज्यादा बढ़ाया जाएगा. जेएमएम ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. साथ ही किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर लोन देने की बात कही है. वहीं, 500 सीएम उत्कृष्ट विद्यालय और हर जिले में खेल केंद्र खोलने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें: ‘झूठे और भ्रामक’ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर झारखंड BJP के खिलाफ FIR, पुलिस ने X को लिखा पत्र

आज पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन

झारखंड (Jharkhand) में 13 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है. आज सभी दलों का प्रचार जोरों पर है. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है जिसके लिए 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. यानी, हर सीट पर करीब 16 उम्मीदवार हैं. दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन की योजना अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता के बल पर सत्ता में बने रहने की है, खासकर अनुसूचित जनजातियों और अल्पसंख्यकों के सर्मथन के भरोसे. वहीं, बीजेपी गठबंधन, सोरेन सरकार की कमियों को गिनाते और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का विस्तार करते हुए वापसी की कोशिश कर रहा है, जिसमें ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), झारखंड विकास मोर्चा (JVM), और जनता दल (यूनाइटेड) को शामिल किया गया है.

Advertisement

क्या है सूबे का क्षेत्रीय समीकरण? 

झारखंड को चुनावी विश्लेषण के लिए पांच क्षेत्रों में बांटा जा सकता है: पलामू, संथाल परगना, उत्तर छोटानागपुर, दक्षिण छोटानागपुर, और कोल्हान. पलामू में 9 सीटें हैं, छोटानागपुर में 40 सीटें (उत्तर और दक्षिण मिलाकर), संथाल परगना में 18 सीटें और कोल्हान में 14 सीटें हैं. राज्य में अनुसूचित जाति के लिए 9 सीटें और अनुसूचित जनजाति के लिए 28 सीटें आरक्षित हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement