scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान, बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

बिहार चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. बीजेपी और JDU को बराबर 101-101 सीटें मिली हैं, जबकि LJP को 29, RLM को 6 और HAM को 6 सीटें मिली हैं. चिराग पासवान ने कहा कि सीट बंटवारा सौहार्दपूर्ण ढंग से हुआ.

Advertisement
X
बिहार में चिराग को 29, मांझी को 6 और उपेंद्र कुशवाहा को 6 सीटें दी गई हैं (File Photo: PTI)
बिहार में चिराग को 29, मांझी को 6 और उपेंद्र कुशवाहा को 6 सीटें दी गई हैं (File Photo: PTI)

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. नई दिल्ली में चली मैराथन मीटिंग के बाद तस्वीर साफ हो गई कि गठबंधन में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी 101 सीटों पर, जेडीयू 101 सीटों पर, चिराग पासवान की LJP (R) 29 सीटों पर, उपेंद्र कुशवाहा की RLM- 06 सीटों पर और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM 06 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बिहार में बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया.

एनडीए में सीट बंटवारे से ये बात साफ हो गई है कि इस बार छोटे भाई- बड़े भाई का रोल खत्म हो गया है, क्योंकि बीजेपी और जेडीयू दोनों की पार्टियों को बराबर 101-101 सीटें दी गई हैं. हालांकि इस बात का संकेत बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पहले ही दे दिया था. उन्होंने पटना में हुई एक मीटिंग के बाद कहा था कि इस बार चुनाव में कोई बड़े भाई-छोटे भाई की भूमिका में नहीं रहेगा. 


सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का बंटवारा हुआ: चिराग

एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम एनडीए (NDA) परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है. 

Live TV

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

— ANI (@ANI) October 12, 2025

मांझी बोले- कोई शिकवा-शिकायत नहीं

सीटों के बंटवारे के बाद जब जीतनराम मांझी से पूछा गया कि क्या आप इससे खुश हैं, तो उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें एक सीट मिली थी, हम तब भी नाराज नहीं थे. अब हमें 6 सीटें मिली हैं तो ये आलाकमान का फैसला है.इसे हम स्वीकार करते हैं. वहीं, चिराग को 29 सीटें मिलने पर मांझी ने कहा कि दूसरे दलों के कितनी सीटें मिली हैं, ये निर्णय आलाकमान का है, लेकिन हमें जो मिला है उसे लेकर कोई शिकायत नहीं है.

Advertisement
Advertisement