भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर 'स्कैम 2024' लिखे एक नए पोस्टर के साथ फिर से हमला किया. इस पोस्टर में हर्षद मेहता से जुड़े शेयर बाजार धोखाधड़ी पर ओटीटी सीरीज 'स्कैम 1992' का संदर्भ दिया गया था. पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री पर वोटर लिस्ट में हेरफेर करने का आरोप लगाया गया और उन्हें 'बड़ा धोखेबाज' कहा गया. इसके जवाब में AAP ने भी तुरंत पोस्टर जारी किया, जिसमें केजरीवाल को GOAT यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम लिखा गया.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में एक 'विशेष समुदाय' से जुड़े फर्जी मतदाता रजिस्ट्रेशन किए गए. इसके अलावा केजरीवाल पर 'फर्जी वोट्स को पसंद करने' का आरोप लगाया गया.
पार्टी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "दिल्ली में केजरीवाल का नया खेल! वोटों का फर्जीवाड़ा करके सत्ता बचाने की कोशिश. मकान मालिक को नहीं पता और इस ठग ने उसके घर के पते पर सैंकड़ों वोट बना दिया था, वो भी एक विशेष समुदाय का. नए
वोटर नये वोटर की उम्र 40 साल से लेकर 80 साल तक है."
बीजेपी के पोस्टर के तुरंत बाद, AAP ने अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाकर G.O.A.T थीम वाला मोशन पोस्टर जारी किया.वीडियो में केजरीवाल के चेहरे को अभिनेता विजय की फिल्म 'G.O.A.T' के एक क्लिप जैसे सीन पर लगाया गया है, जिसमें बैकग्राउंड में एक सरकारी हॉस्पिटल और स्कूल नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: 'तीन कृषि कानून जो वापस लिए थे, उन्हें फिर लागू करने की तैयारी में केंद्र...', केजरीवाल का बड़ा आरोप
बीजेपी ने केजरीवाल को बताया था 'चुनावी हिंदू'
इस हफ्ते की शुरुआत में, बीजेपी ने एक और पोस्टर शेयर किया था, जिसमें केजरीवाल का मजाक उड़ाया गया था. इसमें उन्हें 'चुनावी हिंदू' (चुनावी उद्देश्यों के लिए हिंदू) करार दिया गया था, क्योंकि उन्होंने विधानसभा चुनावों से पहले मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा ग्रंथियों को 18 हजार रुपये हर महीने देने का वादा किया था.
बीजेपी के पोस्टर में केजरीवाल को नाटकीय, पुजारी जैसे अवतार में दिखाया गया है, जो बॉलीवुड फिल्म 'भूल भुलैया' में अभिनेता राजपाल यादव के किरदार की याद दिलाता है. तस्वीर में केजरीवाल को रुद्राक्ष की माला, फूलों की माला और सिंदूर से सजे हुए दिखाया गया है और उनके कान के पीछे अगरबत्ती लगी हुई है.
दोनों पार्टियों के बीच तीखी नोकझोंक चल रही है. AAP ने बीजेपी पर वोट खरीदने और वोटर लिस्ट में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है, जबकि बीजेपी ने झूठे वादों और भ्रष्टाचार के अलावा अन्य आरोप लगाकर पलटवार किया है. दिल्ली में इस साल फरवरी से पहले 70 विधायकों को चुने जाने के लिए विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है.