scorecardresearch
 

लाडकी बहिण योजना और टोल माफी को खत्म नहीं करेगी MVA सरकार: आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने धारावी पुनर्विकास परियोजना पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही आश्वासन दिया है कि अगर महा विकास अघाड़ी राज्य की सत्ता में आती है, तो वो माझी लड़की बहिन योजना और मुंबई में प्रवेश के लिए टोल छूट को खत्म नहीं करेगी.

Advertisement
X

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि महा विकास अघाड़ी अगर राज्य की सत्ता में आती है, तो वो 'लाडकी बहिण योजना' और मुंबई में प्रवेश के लिए टोल छूट को खत्म नहीं करेगी. 

ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करे क्योंकि राज्य की जनता ने अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है. आदित्य ठाकरे ने राज्य की मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने राज्य से नौकरियों और रोजगार को समाप्त कर दिया है.

धारावी परियोजना पर सरकार को घेरा

ठाकरे ने धारावी पुनर्विकास परियोजना पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अडानी समूह को मुंबई की 1080 एकड़ जमीन दी जा रही है. आदित्य ठाकरे ने सरकार पर आरोप लगाया कि चुनाव से पहले सरकार ने कई रियायतों की घोषणा की आड़ में अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने का काम किया है.

ठाकरे ने दिया लोगों को आश्वासन

Advertisement

ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने लाडकी बहिण योजना और टोल को पहले खत्म करने का फैसला क्यों नहीं लिया. उन्होंने लोगों से वादा किया कि अगर एमवीए की सरकार आती है तो लाडकी बहिण योजना और टोल फ्री को खत्म नहीं करेगी. 

शिंदे सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक 'लाडकी बहिण योजना'  के तहत एलिजिबल महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. इसके साथ ही सरकार ने 14 अक्टूबर की मध्यरात्रि से मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल माफ कर दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement