scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में राजनीतिक गठबंधनों का प्रदर्शन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Assembly Election 2024 ) में तीन गठबंधन हैं. सत्ताधारी महायुति में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हैं. बीवीए, आरएसपी, पीडब्ल्यूपीआई, जेएसएस भी महायुति के घटक हैं. वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाले महा विकास अघाड़ी में एनसीपी (शरद पवार), शिवसेना (यूबीटी), सपा, लेफ्ट, एसडब्ल्यूपी हैं. संभाजी राजे छत्रपति की अगुवाई वाले तीसरे गठबंधन परिवर्तन महाशक्ति में स्वाभिमानी शेतकारी पक्ष के साथ ही पीजेपी भी शामिल है. वंचित बहुजन अघाड़ी और एआईएमआईएम जैसी पार्टियां अब तक किसी गठबंधन में शामिल नहीं हैं.

Alliance 2024 Vote% 2019
NDA 233 (+42) 50% 191
BJP 132 (+27) 26.78% 105
SHS 57 (+16) 12.38% 41
NCP 41 (-2) 9.01% 43
JSS 2 (+1) 0.62% 1
RSJP 1 (+1) 0.41% 0
RPI(A) 0 (0) 0.02% 0
INDIA 49 (-25) 35% 74
SHS (UBT) 20 (+5) 9.96% 15
INC 16 (-28) 12.42% 44
NCP (SP) 10 (-2) 11.29% 12
SP 2 (0) 0.38% 2
PAWPOI 1 (+1) 0.76% 0
OTH 6 (-17) 15% 23
IND 2 (-11) 7.15% 13
RSVA 1 (+1) 0.21% 0
AIMIM 1 (-1) 0.85% 2
RYSP 1 (+1) 0.30% 0
CPM 1 (+1) 0.34% 0

विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन (Political Alliance) की अहमियत भारतीय राजनीति में काफी महत्वपूर्ण होती है, खासकर तब जब चुनावी मुकाबला कड़ा होता है या किसी पार्टी को अकेले बहुमत हासिल करने में कठिनाई हो. भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में जाति, धर्म, क्षेत्रीयता, और सामाजिक वर्गों के आधार पर मतदाताओं का विभाजन होता है. ऐसे में, एक पार्टी के लिए सभी वर्गों के वोट प्राप्त करना कई बार चुनौतीपूर्ण हो सकता है. गठबंधन में, पार्टियां अलग-अलग वर्गों के वोटरों को साधने का प्रयास करती हैं. विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियों की अहम भूमिका होती है, क्योंकि वे विशेष रूप से अपने राज्यों या क्षेत्रों में मजबूत आधार रखती हैं. वहीं, राष्ट्रीय पार्टियों के लिए क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन करना इसलिए भी जरूरी होता है ताकि वे उन क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें जहां उनकी सीधी पकड़ कमजोर होती है.कई बार ऐसा होता है कि कोई भी पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर पाती है, ऐसे में गठबंधन सरकार बनाने की संभावना बढ़ जाती है.

Advertisement
Advertisement