scorecardresearch
 
Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024

झारखंड में चुनावी संग्राम छिड़ चुका है. सूबे में 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को झारखंड के साथ महाराष्ट्र के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान किया था. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से जुड़ी विस्तृत कवरेज के लिए www.aajtak.in से जुड़े रहिए.

झारखंड नतीजे LIVE

झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में JMM-CONG-RJD गठबंधन को सरकार बनाने में कामयाबी मिली थी. गठबंधन ने शानदार बहुमत हासिल करते हुए पिछली रघुबर दास सरकार की छुट्टी कर दी थी. इस चुनाव में JMM ने 30, कांग्रेस ने 16 और RJD ने एक सीट हासिल की थी. हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं, बीजेपी को महज 25 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.

PartyTotal
JMM30
BJP25
INC16
OTH6
JVM3
RJD1
Advertisement
Advertisement