भारत की सबसे अमीर महिला का नाम सावित्री जिंदल है और वह "जिंदल ग्रुप" की कंपनियों की मालकिन हैं. उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया है. वह हरियाणा सरकार में विधायक और मंत्री रह चुकी हैं. सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 6.6 अरब डॉलर (7 मार्च 2018) है. भारतीय रुपये में आज के मुताबिक उनकी संपत्ति 4,62,88,11,00,000.00 रुपये है.