scorecardresearch
 

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में 'सिर्फ पुरुषों' के क्लब में अब महिलाएं भी

प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पिछले हफ्ते पहली बार एक महिला कुलपति लुइज रिचर्डसन के चयन के बाद वहां पढ़ रही छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है.

Advertisement
X
Oxford University
Oxford University

प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पिछले हफ्ते पहली बार एक महिला कुलपति लुइज रिचर्डसन के चयन के बाद वहां पढ़ रही छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है.

यूनिवर्सिटी में पुरुषों के आखिरी 'अंडरग्रेजुएट क्लब'  में महिला सदस्यों का शामिल होना पक्का हो गया है और क्लब ने छात्राओं को भी शामिल करने के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया है.

प्रभावी रूप से छोटे कालेजों में से एक 'सेंट बेनेट्स हॉल' महिलाओं को भी सदस्य के रूप में शामिल करने पर सैद्धांतिक रूप में दो साल पहले सहमत हुआ था.लेकिन उत्तरी यार्कशायर में 118 साल पहले स्थापित बेनेडिक्टाइन संस्थान कुछ धर्मगुरुओं के लिए ही था और यह सहमति बनी थी कि पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग अलग स्थान होने तक प्रतीक्षा की जाए.

'द टेलीग्राफ' की खबर के अनुसार अब इसने पास ही में एक और स्थान प्राप्त कर लिया है, जहां अभी ऑक्सफोर्ड की छात्राओं के लिए छात्रावास है.

INPUT: भाषा

Advertisement
Advertisement