दिल्ली यूनिवर्सिटी के 25 कॉलेज में बीटेक कोर्स की पढ़ाई कर रहे 6000 स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. इसका कारण बीटेक कोर्स को AICTE (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजूकेशन) से अब तक मंजूरी के लिए आवेदन नहीं किया जाना है.
AICTE के अनुसार मंजूरी पाने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी, 2015 है.
इस कोर्स में एडमिशन लेने की सबसे बड़ी वजह यह है कि दिल्ली के जाने-माने कॉलेज इन कोर्सेज को कराने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. दूसरी सबसे बड़ी वजह यूपीए गर्वमेंट के दौरान इसे एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का हिस्सा होना था.
AICTE की मंजूरी नहीं मिलने की वजह की पड़ताल करने पर संबंधित कॉलेज के टीचर, प्रिंसिपल सही जवाब देने में असमर्थ हैं. आपको बता दें कि 17 अप्रैल, 2014 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कोर्सेज चलाने के लिए AICTE की पूर्व अनुमति जरूरी है.