scorecardresearch
 

हरियाणा स्‍कूलों में पाठयक्रम का हिस्‍सा बनेंगे योग, संस्‍कृत और भगवद गीता

हरियाणा राज्‍य के स्‍कूलों में अगले एकेडमिक सेश्‍ान में योग विद्या, संस्‍कृत और भगवद गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

Advertisement
X
class room
class room

हरियाणा राज्‍य के स्‍कूलों में अगले एकेडमिक सेश्‍ान में योग विद्या,संस्‍कृत और भगवद गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. हाल ही में हरियाणा सरकार की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है.

ऐसा किया जाने के पीछे सरकार की यह मंशा है कि बच्‍चों के अंदर देश और संस्‍कृत के प्रति जानकारी और लगाव बढ़े. यह सभी नए विषय 5वीं क्‍लास से 8वीं क्‍लास तक पढ़ाए जाएंगे. पाठयक्रम में विषय-वस्‍तु को स्‍टेट काउंसिल ऑफ एजूकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) के अंतर्गत तय किया जाएगा, जिस पर आखिरी मुहर हरियाणा सरकार लगाएगी.

Advertisement
Advertisement