विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह पर विश्वविद्यालयों को जारी किए गए आदेश पर विवाद को देखते हुए सरकार ने सफाई पेश की है. मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह सर्कुलर संस्थानों के लिए अनिवार्य नहीं है. यह उनकी इच्छा पर निर्भर करता है.
We have not made any compulsions on institutions or students. We have issued a program because of suggestions from many students & teachers that they need to commemorate the second anniversary of surgical strike: Union HRD Minister Prakash Javadekar on #UGC circular pic.twitter.com/L4aAWi7Inf
— ANI (@ANI) September 21, 2018
जावड़ेकर ने कहा, 'हमने संस्थानों और छात्रों के लिए यूजीसी सर्कुलर को अनिवार्य नहीं किया है. कई शिक्षकों और छात्रों के सुझाव पर हमने एक कार्यक्रम जारी किया था.' उन्होंने कहा, 'हमने कॉलेजों से कहा कि जो संस्थान इच्छुक हैं वे अपने यहां 29 सितंबर को सेना के पूर्व अफसरों का लेक्चर आयोजित करा सकते हैं जो छात्रों को बताएंगे कि जवान किस तरह देश की सुरक्षा करते हैं, और सर्जिकल स्ट्राइक को किस तरह अंजाम दिया गया.'

वहीं कांग्रेस ने इस आदेश को लेकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की नियत पर सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस ने भाजपा पर सेना की कार्रवाई को लेकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश का आरोप लगाया है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने 'आज तक' से बातचीत में कहा, 'सेना पर हमें गर्व है. मैं उस समय मुख्यमंत्री था और तब हमने कैबिनेट मीटिंग बुलाकर अपने जवानों को सैल्यूट किया, लेकिन जिस सेना की कार्रवाई पर पूरे देश को गर्व है, सरकार उसका राजनीतिक फायदा लेना चाहती है.
रावत ने कहा कि पहले भी भारतीय सेना इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक करती रही है और इसे गोपनीय रखा जाता था. लेकिन मौजूदा सरकार इसे प्रचारित कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक दिवस को विजय दिवस या कारगिल दिवस की तरह मनाया जाए लेकिन जिस प्रकार से यह किया जा रहा है, उससे साफ लग रहा है कि इसका इसका राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश हो रही है.
जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के जवान के साथ पाकिस्तान सेना द्वारा की गई अमानवीय हत्या के बीच पाकिस्तान के साथ न्यूयॉर्क में भारतीय विदेश मंत्री की होने वाली मुलाकात पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाया है. रावत ने कहा, "एक तरफ हमारे बीएसएफ के जवान के साथ अमानवीय घृणित कृत्य किया गया जिसकी विश्व समुदाय को निंदा करनी चाहिए, उसकी चिता भी ठंडी नहीं हुई थी और विदेश मंत्री स्तर पर बातचीत की बात की जा रही है.
बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देशभर की यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को 29 सितंबर को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के तौर पर मनाने का आदेश दिया है.
UGC ने सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाने के लिए सशस्त्र बलों के बलिदान के बारे में पूर्व सैनिकों से संवाद सत्र, विशेष परेड, प्रदर्शनियों का आयोजन और सशस्त्र बलों को अपना समर्थन देने के लिए उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भेजने समेत अन्य गतिविधियां आयोजित करने का सुझाव भी दिया है.