scorecardresearch
 

फर्जी डिग्री मामला: यूजीसी ने 31 जनवरी तक सभी वकीलों की डिग्री जांचने को कहा

फर्जी डिग्री मामले में यूजीसी ने यूनिवर्सिटी को 31 जनवरी तक वकीलों की डिग्री की जांच करने को कहा है. बड़ी संख्या में फर्जी डिग्री की शिकायत आने के बाद ये कदम उठाया गया है.

Advertisement
X
31 जनवरी तक वकीलों की डिग्री की जांच
31 जनवरी तक वकीलों की डिग्री की जांच

फर्जी डिग्री मामले में यूजीसी ने यूनिवर्सिटी को 31 जनवरी तक वकीलों की डिग्री की जांच करने को कहा है. बड़ी संख्या में फर्जी डिग्री की शिकायत आने के बाद ये कदम उठाया गया है.

ऐसी ही एक शिकायत के बाद दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल गिरफ्तार कर लिया था. हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, 2011 के एक सर्वे में यह बात सामने आई थी कि भारत में 13 लाख वकील हैं जिनके सर्टिफिकेट की जांच की जानी बाकी है.

इससे पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सभी वकीलों की डिग्री की जांच अनिवार्य कर दिया था. इसके तहत स्टेट बार काउंसिल को अपने वकीलों का सर्टिफिकेट यूनिवर्सिटी में भेजकर जांच कराने को कहा गया था.

एक यूजीसी के अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यूजीसी को निर्देश दिया है कि वे सर्टिफिकेट की जांच कराएं.

Advertisement
Advertisement