सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अब आपको नौकरी दिलाने में भी मदद करेगा. ट्विटर की योजना इस तरह का फीचर लाने की है.
ट्विटर के एक सर्वे के अनुसार ब्रिटेन के तकरीबन 77 फीसदी यूजर्स का मानना है कि इस फीचर से नौकरी ढूंढ़ने में मदद मिलेगी. ट्विटर की इस योजना से लिंक्डइन जैसी वेबसाइट के लिए चुनौती बढ़ सकती है.
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर जल्द ही ब्रिटेन में जॉब फेयर का आयोजन करने जा रहा है. इसके लिए वह ग्लेक्सोस्मिथक्लाइन, डेलॉइट और नेस्ले जैसी कंपनियों के साथ काम कर रहा है. यही नहीं, ट्विटर ने इसके लिए हैशटैग #YourJob भी शुरू किया है.
अगर आप ट्विटर पर नौकरी के विकल्प ढूंढ़ रहे हैं, तो ये बात ट्विटर सिर्फ आप तक ही सीमित रखेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत से लोग नहीं चाहते हैं कि उनकी इस बात का पता उनके बॉस को चले. ट्विटर के जॉब फीचर का नया पहलू इसे लिंक्डइन से अलग बनाती है. लिंक्डइन वेबसाइट पर इस प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.