अपेक्षा और आकांक्षाओं का रेल बजट 26 फरवरी यानी गुरुवार को सदन के पटल पर होगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु पहली बार रेल बजट पेश करेंगे. यह बजट इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि अगले साल से केंद्र सरकार रेल मंत्रालय के बजट को आम बजट के तहत पेश कर सकती है. रेल किराया, नई ट्रेेनें, सुरक्षा और सबसे अधिक रेलवे आरक्षण, इस तरह की कई चुनौतियां रेल मंत्री के सामने हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी बात रेल मंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं तो अपने सवाल और विचार आजतक के साथ साझा कीजिए.
सवाल पूछने, अपने विचार रखने और रेल बजट पर प्रतिक्रिया देने के लिए आप ट्विटर , फेसबुक और गूगल प्लस पर आजतक के पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपना मैसेज #प्रभुकीरेल @Aajtak के साथ लिखकर पोस्ट करें. हम आपके ट्वीट को री-ट्वीट करेंगे.
इसके अलावा रेल बजट और आम बजट की सबसे तेज कवरेज और बजट से जुड़े हर अपडेट के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पेज को लाइक करें. साथ ही #प्रभुकीरेल @Aajtak का इस्तेमाल करें.
Twitter पर पल-पल के अपडेट के लिए क्लिक करें