दुनिया भर में सोशल नेटवर्किंग साइट पर हर दिन हर समय करोड़ो यूजर एक्टिव रहते हैं. फेसबुक सबसे पॉपुलर है तो ट्विटर अपने ट्रेंड्स के कारण चर्चा में रहता है. लेकिन इन सब से इतर एक दिलचस्प आंकड़ा सोशल नेटवर्क पर न्यूड तस्वीरों को लेकर है. बताया जाता है कि ट्विटर पर रोजाना तकरीबन 5 लाख न्यूड फोटो पोस्ट किए जाते हैं, जो किसी भी सोशल नेटवर्क के मुकाबले सबसे अधिक है.
हालांकि, इसके पीछे एक कारण यह है कि फेसबुक और यू-ट्यूब जैसी वेबसाइट के पास इस तरह के पोस्ट्स को ब्लॉक करने की सुविधा और पॉलिसी है, जबकि ट्विटर के पास ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है. ट्विटर पर इस तरह की पोस्ट के विरोध में कुछ लोगों ने कैम्पेन भी चलाया है. ऐसे यूजर्स का कहना है कि ट्विटर कोई पॉर्न साइट नहीं है. लेकिन पॉलिसी नहीं होने की वजह से घरों में बच्चे भी इस तरह की पोस्ट को देख सकते हैं.
ब्रिटिश वेबसाइट 'डेली मेल' की खबर के मुताबिक, ट्विटर पर पोस्ट हो रही इस तरह की पोस्ट के लिए ट्विटर ने कोई भी एक्शन लेने से मना कर दिया है. यहां तक कि कुछ सांसदों ने भी ट्विटर के अधिकारियों से इस तरह के कंटेंट को ब्लॉक या फिल्टर करने के लिए बात की, लेकिन ट्विटर ने इस मुद्दे से संबंधित कॉल्स पर बात करना बंद कर दिया.
फेसबुक और गूगल जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के कुछ अधिकारियों को इंटरनेट पॉर्न पोस्ट का मुकाबला करने के लिए मीटिंग भी बुलाई, लेकिन ट्विटर के अधिकारियो ने मीटिंग में आने से इनकार कर दिया. जबकि इस मीटिंग में फेसबुक और गूगल जैसी दूसरी सोशल नेटवर्किंग कंपनियों के अधिकारी पहुंचे.