scorecardresearch
 

पाकिस्तानी महिलाओं से शादी नहीं कर सकेंगे सऊदी पुरुष, सरकार ने लगाई रोक

सऊदी अरब के पुरुष अब पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड और म्यांमार की लड़कियों से शादी नहीं कर सकेंगे. सरकार ने चारों देशों की महिलाओं से शादी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पुलिस ने बताया कि सरकार ने सऊदी पुरुषों पर प्रवासियों से शादी संबंध बनाने पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X
सऊदी पुरुष
सऊदी पुरुष

सऊदी अरब के पुरुष अब पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड और म्यांमार की लड़कियों से शादी नहीं कर सकेंगे. सरकार ने चारों देशों की महिलाओं से शादी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पुलिस ने बताया कि सरकार ने सऊदी पुरुषों पर प्रवासियों से शादी संबंध बनाने पर रोक लगा दी है.

एक अनुमान के मुताबिक, इन चार देशों की पांच लाख महिलाएं सऊदी अरब में शादी करके रह रही हैं. मक्का पुलिस डायरेक्टर असफ अल-कुरैशी ने बताया कि विदेशियों से शादी करने के लिए अब पहले से ज्यादा औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. एक लोकल अखबार के हवाले से 'डॉन ऑनलाइन' ने यह खबर दी है.

इस तरह की शादी के लिए अब कानून और भी ज्यादा कड़े होंगे. नए कानून के मुताबिक, अब प्रशासन की सहमति लेनी जरूरी होगी और शादी के लिए पहले सरकार के सामने आवेदन करना होगा.

नए कानून में आवेदक को कम से कम 25 साल का होना चाहिए. उसे स्थानीय डिस्ट्रिक्ट मेयर के हस्ताक्षर किया हुआ पहचान पत्र दिखाना होगा. अगर आवेदक पहले से ही शादीशुदा है और उसकी पत्नी विकलांग या फिर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो उसे मेडिकल सर्टिफिकेट आवेदन के साथ लगाना होगा. हालांकि सऊदी अरब सरकार ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Advertisement

गौरतलब है कि तेल संपदा वाले देश सऊदी अरब में 90 लाख प्रवासी काम करते हैं. यह पूरी जनसंख्या का 30 फीसदी है. महिलाओं के अधिकारों की अनदेखी और कड़े कानून के कारण पूरी दुनिया में उसकी आलोचना की जाती है.

Advertisement
Advertisement