scorecardresearch
 

Pune University: आवेदन शुरू, ये है परीक्षा की तारीख और पैटर्न

सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU) या पुणे यूनिवर्स‍िटी ने पीजी प्रोग्राम्स के विभि‍न्न विषयों में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पढें आवेदन करने के अंतिम तारीख, एग्जाम पैटर्न और परीक्षा की तारीख.....

Advertisement
X
Pune University (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Pune University (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Pune University Admission 2019: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU) या पुणे यूनिवर्स‍िटी ने पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में विभि‍न्न् विषयों में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक छात्र 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही यूनिवर्स‍िटी ने पीजी प्रोग्राम्स के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी हैं. ये परीक्षाएं 10 जून से 20 जून के बीच आयोजित की जाएगी. बता दें कि यूनिवर्सिटी ने पीजी प्रोग्राम्स के आर्ट्स, साइंस टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, लॉ एंड मैनेजमेंट विषयों में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

अभ्यर्थी यूनिवर्स‍िटी की आधिकारिक वेबसाइट unipune.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड से अप्लाई करें. इसके बाद आवेदन पत्र भरकर उसे संबंधित डिपार्टमेंट को पोस्ट द्वारा भेज दें. ध्यान रहे कि एप्लीकेशन भेजने के दौरान स्टेटमेंट ऑफ मार्क्स, प्रोविजनल सर्ट‍िफिकेट, स्पोर्ट्स सर्ट‍िफिकेट, कास्ट सर्ट‍िफिकेट आदि जरूरी दस्तावेज अटैच करना ना भूलें. एमबीए कोर्स के लिए महाराष्ट्र के कैंडिडेट्स को MHT CET के स्कोर और महाराष्ट्र से बाहर रहने वाले कैंडिडेट्स को CAT/XAT/MAT/ATMA  के स्कोर देने होंगे.

Advertisement

एग्जाम पैटर्न

यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए दो सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन में स्टूडेंट्स लॉजिक, एप्टीट्यूड और कॉप्रीहेंसन स्क‍िल्स की परीक्षा ली जाएगी. जबकि दूसरे सेक्शन में जिस कोर्स के लिए अप्लाई किया गया है, उसके मेन सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाएंगे. बता दें कि दूसरे सेक्शन में अधिक मार्क्स होंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्ट‍िव होंगे. पहला सेक्शन 20 मार्क्स का और दूसरा सेक्शन 80 मार्क्स का होगा.

आवेदन करने की प्रक्रिया

स्टेप 1 - यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट unipune.ac.in पर जाकर एडमिशन पोर्टल लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 2 - अपनी पसंद के कोर्स के अनुसार 'कोर्स एडमिशन' टैब पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 - अब लॉगिन करें.

स्टेप 4 - रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट को उनके ईमेल आईडी पर यूजर मैनुअल और FAQ भेजा जाएगा.

स्टेप 5 - अब कैंडिडेट एक नया एप्लीकेशन शुरू करें और आवश्यक जानकारियां भरें. इसके अपनी एकेडमिक डिटेल और फोटो अपलोड करें.

स्टेप 6 - सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद अभ्यर्थी चालान के जरिए आवेदन शुल्क जमा करें.

स्टेप 7 - पेमेंट के बाद अभ्यर्थी, SPPU में संबंधित डिपार्टमेंट के हेड को आवेदन पत्र और चालान की कॉपी भेजें.

आवेदन शुल्क

- ओपन कैटेगरी और महाराष्ट्र से बाहर रहनेवाले स्टूडेंट्स के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क.

Advertisement

- आरक्ष‍ित वर्ग के लिए 350 रुपए आवेदन शुल्क.

Advertisement
Advertisement