scorecardresearch
 

कॉलेज में ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट होगा फिजिकल एजुकेशन

कर्नाटक स्‍टेट हायर काउंसिल ने राज्‍य में अंडर ग्रेजुएट स्‍टूडेंट्स के लिए शारीरिक शिक्षा को ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट के रूप में शुरू करने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
R V Deshpande
R V Deshpande

कर्नाटक स्‍टेट हायर काउंसिल ने राज्‍य में अंडर ग्रेजुएट स्‍टूडेंट्स के लिए शारीरिक शिक्षा को ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट के रूप में शुरू करने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
दूसरी क्लास तक स्कूल बैग में 2 किताबें: NCERT

राज्‍य शिक्षा मंत्री देशपांडे ने कहा कि काउंसिल शारीरिक शिक्षा को वैकल्पिक विषय के रूप में जल्‍द लागू किए जाने को लेकर यूनिवर्सिटी से बातचीत कर रही है.

मैंगलोर यूनिवर्सिटी कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राज्‍य शिक्षा मंत्री देशपांडे ने कहा कि खेल विभाग उच्च शिक्षा में खेल नीति को लागू करना चाहता है. इस बदलाव को स्‍टूडेंट्स की सेहत को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है. इससे स्‍टूडेंट्स को खेल के बारे में अपने प्रदर्शन करने और उसकी जानकारी पाने में आसानी होगी.

शिक्षा नीति में बदलाव को लेकर हाल ही में एचआरडी मिनिस्‍टर स्‍मृति ईरानी ने सभी राज्‍यों के मंत्रियों की बैठक बुलाई थी.

Advertisement
Advertisement