scorecardresearch
 

नर्सरी एडमिशन: जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी होंगे EWS के लिए नियम

जानें कब से शुरू होगा EWS वर्ग के बच्चों के लिए नर्सरी एडमिशन प्रोसेस....

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

प्राइवेट स्कूलों में EWS वर्ग (आर्थिक रूप से कमजोर) के तहत नर्सरी दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी होंगे. वहीं नर्सरी दाखिले की प्रकिया बीते बुधवार (27 दिसंबर) से शुरू है.

नियम के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में (अल्पसंख्यक संस्थानों को छोड़कर) EWS वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार के तहत 25 प्रतिशत सीटों को सुरक्षित रखा जाता है.

जानें- किस आधार पर होते है नर्सरी एडमिशन, ये रहा इस साल का शेड्यूल

EWS वर्ग कौन होते हैं शामिल

जिन बच्चों की माता-पिता की सलाना आय 1 लाख से कम है, वह इस वर्ग के अंतगर्त प्रवेश के हकरदार होते हैं. शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी के अनुसार, EWS वर्ग के बच्चों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित नोटिफिकेशन जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी होगा.

Advertisement

सरकार नोटिफिकेशन जारी होने से पहले सभी प्राइवेट स्कूलों में EWS वर्ग सीटों से सबंधित सभी आंकड़े जुटा रहे हैं.  बता दें,  EWS वर्ग में दाखिले की प्रक्रिया सामान्य होगी. जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई है.

2017 में स्कूली एजुकेशन को लेकर हुए ये बदलाव, लागू हुए नए नियम

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल तक दिल्ली एजुकेशन एक्ट 1973 के अंतगर्त आने वाले 1100 स्कूलों में नर्सरी से संबंधित दाखिले ऑनलाइन हुआ करते थे.

नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल और नियम

लेकिन शिक्षा का अधिकार एक्ट -2009 के अंतर्गत आने वाले दिल्ली के शेष बचे स्कूल ऑफलाइन फॉर्म से दाखिला लेते थे. वहीं इस साल 1700 प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से नर्सरी दाखिले होंगे. जिसके बाद कंप्यटराइज्ड माध्यम से लॉटरी/ड्रा सिस्टम के जरिए स्कूल आवंटित किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement