नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, कांगड़ा ने लड़कों के लिए हॉस्टल की सुविधा को वापस ले लिया है. हालांकि यह कदम क्यों उठाया गया है इस बारे में मैनेजमेंट की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है.
एनआईएफटी के डायरेक्टर का कहना है कि हमने लड़कों के लिए किराए की बिल्डिंग में हॉस्टल लिया हुआ था, लेकिन अधिकतर लड़के शहर में कमरे लेकर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में हॉस्टल में रहने वाले लड़कों की संख्या काफी कम थी जिसकी वजह से हमें यह फैसला लेना पड़ा.
आपको बता दें कि एनआईएफटी का देश में 15 ब्रांच हैं और इसकी स्थापना 2009 में की गई थी. राज्य सरकार ने इसकी स्थापना में 50 करोड़ रुपये भी लगाए थे.