नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), नई दिल्ली ने 2015 में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के तारीखों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 2015 के फरवरी में होगी.
NIFT में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार 8 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस एग्जाम में पास हुए उम्मीदवारों को बैचलर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम, एक्सेसरीज डिजाइन, फैशन कम्यूनिकेशन, फैशन डिजाइन, लेदर डिजाइन और टेक्सटाइल डिजाइन में एडमिशन मिलता है.
इसके साथ ही यहां मास्टर ऑफ डिजाइन (M.Des), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (MFM) और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (MFT) में भी एडमिशन मिलता है.
महत्वपूर्ण तारीख:
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जनवरी है.
एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी है.