scorecardresearch
 

नहीं रहे महाभारत के कृपाचार्य, एक्टर धर्मेश तिवारी का निधन

मशहूर टीवी शो महाभारत में 'कृपाचार्य' की भूमिका निभाने वाले अभिनेता धर्मेश तिवारी का बुधवार को चंडीगढ़ में निधन हो गया. 63 साल के धर्मेश डायबिटीज से पीड़ित थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.

Advertisement
X
Dharmesh Tiwari
Dharmesh Tiwari

मशहूर टीवी शो महाभारत में 'कृपाचार्य' की भूमिका निभाने वाले अभिनेता धर्मेश तिवारी का बुधवार को चंडीगढ़ में निधन हो गया. 63 साल के धर्मेश डायबिटीज से पीड़ित थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.

धर्मेश, सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिनटा) के महासचिव और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉईज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष भी थे. वह एक शो के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे. तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पलात ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया.

धर्मेश के करीबी दोस्त और जाने-माने अभिनेता रजा मुराद ने बताया, 'उनका निधन आज (बुधवार) सुबह चंडीगढ़ में हुआ. वह वहां एक शो के लिए गए थे.'

उन्होंने बताया, 'उन्हें डायबिटीज था और शायद यही उनके निधन की वजह रहा हो. वह बहुत सक्रिय थे. यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है.' उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को मुंबई स्थित उनके आवास पर दर्शन के लिए रखा जाएगा. विले पार्ले में दोपहर 3:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

रोहित रॉय और डॉली बिंद्रा सहित छोटे पर्दे के अन्य कलाकारों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिये उनके निधन पर शोक जताया.

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement