scorecardresearch
 

मशहूर मराठी अभिनेत्री स्मिता तलवालकर का निधन

मशहूर मराठी अभिनेत्री, निर्देशक और थियेटर कलाकार स्मिता तलवालकर का मंगलवार रात यहां एक अस्पताल में निधन हो गया.

Advertisement
X

मशहूर मराठी अभिनेत्री, निर्देशक और थियेटर कलाकार स्मिता तलवालकर का मंगलवार रात यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 59 वर्ष की थीं और कैंसर से पीड़ित थीं. जसलोक अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरंग ज्ञानचंदानी ने कहा, 'मंगलवार रात 2.30 बजे उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली'.

अभिनेत्री का इलाज करा रहे मुरलीधर कामत ने कहा, 'उन्हें कैंसर था, जिसका बीते छह साल से इलाज चल रहा था. कैंसर की अंतिम अवस्था थी, फिर भी उन्हें बचाने का प्रयास किया गया. उनकी केमोथेरेपी हुई थी. कई बार उनका इलाज हुआ. वे बीमारी से लड़ रही थीं. कल उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई, जिसके बाद रात में उनका निधन हो गया.'

दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली तलवालकर देश के सबसे बड़े फिटनेस क्लबों में से एक तलवालकर की निदेशक थीं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर एक शोक संदेश में कहा, 'कलाकार स्मिता तलवालकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके निधन से मराठी फिल्म उद्योग को बहुत बड़ी क्षति हुई है.

प्रधानमंत्री ने मराठी फिल्म उद्योग में स्मिता तलवालकर के योगदान को याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.' उनके निधन पर शोक जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, 'सुनकर दुख हुआ. हमने एक बहुमुखी कलाकार और निर्देशक खो दिया. उन्हें मेरी श्रद्धांजलि.'

Advertisement

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'वे प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं और हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी.' उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं. तलवालकर की अंत्येष्टि मुंबई में बुधवार दोपहर होगी.

स्मिता ने अपनी करियर की शुरुआत टेलीविजन समाचार प्रस्तोता के रूप में की थी. उन्होंने कुछ फिल्मों और टीवी धारावाहिकों का निर्माण भी किया. उन्होंने एक फिल्म का निर्देशन भी किया था. अभिनेत्री के रूप में उन्होंने 'कलत नकालत', 'तू तिथे मी', 'सत्च्या आत घरात', 'सावत माझी लड़की', 'चौकट राजा', 'चेकमेट', 'एक होती वाडी', 'जन्मा' और 'प्रेम म्हांजे प्रेम म्हांज प्रेम अस्ता' जैसी फिल्मों में काम किया.

Advertisement
Advertisement