scorecardresearch
 

बच्चे ने JAVA का ऐसा मतलब बताया कि किरन रिजिजू को करना पड़ा ट्वीट

सोशल मीडिया में कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रहती हैं, जिसमें बच्चों के दिए हुए फनी जवाब के लिखे होते हैं. लेकिन अब एक बच्चे ने ऐसा जवाब दिया कि देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू को भी इस जवाब पर ट्वीट करना पड़ गया है.

Advertisement
X
किरन रिजिजू की ट्वीट की हुई फोटो
किरन रिजिजू की ट्वीट की हुई फोटो

सोशल मीडिया में कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रहती हैं, जिसमें बच्चों के दिए हुए फनी जवाब के लिखे होते हैं. लेकिन अब एक बच्चे ने ऐसा जवाब दिया कि देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू को भी इस जवाब पर ट्वीट करना पड़ गया है. जी हां किरन रिजिजू ने बच्चे के दिए हुए आंसर की फोटो ट्विटर पर अपलोड की है.

रिजिजू ने बच्चों के माता-पिता को नसीहत भी दी है. उन्होंने कहा है कि शिक्षकों और माता-पिता को बच्चों के प्रति सशक्त और राष्ट्रीय शिक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें एक बच्चे ने JaVA और माइक्रोसॉफ्ट का मतलब बताया है.

हर रोज करें ये 5 काम, जल्द ही आप भी करने लगेंगे अंग्रेजी में बात

Advertisement

इस फोटो के अनुसार बच्चे ने जवाब दिया कि ''साधारण शब्दों में, हम कह सकते हैं कि जावा दो शब्दों का मेल है. हिंदी में जा का मतलब जाना(GO) होता है और तमिल में वा का मतलब आना (COME) होता है. इसलिए मैं बताया हूं कि जावा का मतलब गो एंड कम होता है''.

साथ ही इस बच्चे ने माइक्रोसॉफ्ट एक्सल का मतलब बताया है कि 'माइक्रोसॉफ्ट एक नए तरीके का सर्फ एक्सल है, जो कि कम्प्यूटर धोने के काम करता है.' रिजिजू की ओर से फनी जवाब देने वाली फोटो पर लोग कमेंट कर रहे हैं और इसे लगातार रि-ट्वीट भी कर रहे हैं.

1 जनवरी से नर्सरी एडमिशन शुरू, पैरेंट्स इन बातों का रखें खास ध्यान

बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिसमें बच्चों के फनी जवाब लिखे होते हैं.

Advertisement
Advertisement