scorecardresearch
 

मोरल पुलिसिंग के खिलाफ JNU में ‘किस ऑफ लव’ का आयोजन

‘किस ऑफ लव’ के दिल्ली पहुंचने के अगले ही दिन रविवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के परिसर में इसी तरह के एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

‘किस ऑफ लव’ के दिल्ली पहुंचने के अगले ही दिन रविवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के परिसर में इसी तरह के एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

शाम साढ़े चार बजे गंगा ढाबा के सामने जमा युवाओं, विशेष रूप से छात्रों ने नैतिक पुलिसिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने प्रेम का सार्वजनिक प्रदर्शन किया.

छात्रों ने नैतिक पुलिसिंग के खिलाफ नारेबाजी की और कोच्चि में दो नवंबर को आयोजित ‘किस ऑफ लव’ कार्यक्रम में पुलिस कार्रवाई के शिकार हुए लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एक-दूसरे को गले लगाया और चूमा.

एक छात्र ने कहा, ‘हमें अपने प्रेम को व्यक्त करने की आजादी चाहिए. चूमना और गले लगाना हमारे वेदों में है और यह खजुराहो की दीवारों पर भी हैं.’

झंडेवालान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय के समक्ष शनिवार को ऐसा ही कार्यक्रम करने वाले आयोजकों ने फेसबुक पर दावा किया है कि उन्हें धमकी भरे और अपमानजनक संदेश और फोन आ रहे हैं.

Advertisement

प्रदर्शन करने वाले लोग जब झंडेवालान से संघ के कार्यालय की ओर बढ़ने लगे, तो सड़कों पर अवरोधक लगाकर पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement