प्यार फैलाने का नायाब तरीका 'किस ऑफ लव' ने दिल्ली में भी दस्तक दे दी है. फेसबुक पेज के जरिए आयोजकों ने शनिवार को दिल्ली के झंडेवालन स्थित आरएसएस कार्यालय के बाहर 'किस ऑफ लव मुहीम' के समर्थकों को प्रदर्शन के लिए इकट्ठा किया.
‘किस ऑफ लव’ के समर्थक आरएसएस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने से रोक लिया. इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में ज्यादातर युवा ही शामिल थे. ये युवा दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र थे. वे झंडेवालन मेट्रो स्टेशन से आरएसएस कार्यालय की ओर मार्च निकालना चाहते थे जिन्हें पुलिस ने रास्ते में बैरिकेड लगा कर रोक दिया.
इसी इलाके में एक अन्य समूह
हिन्दू सेना ने भी जबावी विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया और वहां थोड़ी सी झड़प हुई, लेकिन पुलिस ने हालात पर
काबू पा लिया. गौरतलब है कि इन दिनों विरोध करने के लिए 'किस ऑफ लव' और 'हग ऑफ लव' का इस्तेमाल किया
जा रहा है. हालांकि इस मौके पर कई जोड़ों ने एक-दूसरे को किस भी किया.
-इनपुट भाषा से