मूल्यवान पांडुलिपि संभालने की पहल करेगा इंद्रप्रस्थ कॉलेज भाषाओं की मूल्यवान पांडुलिपि को सहेजकर रखने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन ने पहल की है.
जिसके अंतर्गत बंगाली, पंजाबी, हिंदी भाषाओं को लाइब्रेरी में विशेष तौर पर रखा जाएगा. इससे न केवल छात्रों को सूचना के इस विशाल संग्रह से अपने ज्ञान का पोषण करने में मदद मिलेगी बल्कि भाषा और अनुवाद के क्षेत्र में अध्धयन कर रहे छात्रों को भी मदद मिलेगी.
इस लाइब्रेरी की शुरुआत फरवरी के पहले हफ्ते में हो जाएगी. छात्रों को सभी आसानी से मुहैया कराने के लिए कॉलेज सभी चीजों को नियमानुसार सूचीबद्ध कर रहा है, जिससे कि लंबे समय तक इन्हें संभालकर रखा जा सके.