इंजीनियरिंग में कोचिंग सिस्टम के खिलाफ मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कई महत्वपूर्ण कदमों की घोषणा की.
स्मृति ने कहा कि आईआईटी में दाखिले की ज्वांइट एंट्रेंस टेस्ट का प्रश्नपत्र 12वीं के पाठ्यक्रम के अनुरूप ही रखा जाएगा. यहां एक कार्यक्रम में स्मृति ने कहा कि आईआईटी की परीक्षा में कई बार कुछ प्रश्न 12वीं के स्तर से ऊपर के होते हैं लिहाजा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसा न हो.
छात्रों की मदद के लिए जेईई के पिछले 50 सालों के प्रश्नपत्र उत्तर समेत जारी होंगे. ‘आईआईटीपाल’ नाम का पोर्टल और एप लांच होगा जिस पर ये उपलब्ध होंगे. एप पर आईआईटी के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के वीडियो और ऑडियो लेक्चर भी उपलब्ध होंगे.
साथ ही 25 मई को स्मृति ईरानी ‘भारतवाणी’ नाम का एक पोर्टल और एप लांच करेंगी. इस पोर्टल और एप पर उच्च शिक्षा से संबंधित लिखित, वीडियो, ऑडियो सामग्री डाली जाएगी। यह सामग्री मुफ्त होगी.