scorecardresearch
 

CAT में छवि का कमाल, जॉब करते हुए हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

कैट में जो अच्छे अच्छे नहीं कर पाते हैं, ऑपेरा सोल्यूशन नाम की एक कंपनी में काम करने वाली दिल्ली की लड़की ने कर दिखाया...

Advertisement
X
Chhavi Gupta (facebook)
Chhavi Gupta (facebook)

अगर मेहनत पूरी शिद्दत से की जाए तो दुनिया कोई भी काम नामुमकीन नहीं है. नई दिल्ली रहने की वाली छवि गुप्ता ने कैट में 100 पर्सेंटाइल हासिल कर इसे एक बार फिर साबित कर दिया है. छवि ऑपेरा सोल्यूशन नाम की एक कंपनी में जॉब करती हैं. उन्होंने जॉब के दौरान ही कैट की तैयारी की थी. भले ही उन्हें पढ़ाई करने का कम समय मिला, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने टॉप 20 की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.

CAT 2017: 20 उम्मीदवारों को मिले पूरे नंबर, हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

शुरुआत से ही छवि पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने क्लास 10 में 91.2% और क्लास 12 में 94.4% स्कोर हासिल किया था.

CAT: पटना के सिद्धार्थ को मिले 99.75 पर्सेंटाइल, नौकरी छोड़ दी परीक्षा

Advertisement

जिसके बाद उन्होंने आईआईटी में दाखिला लिया. छवि ने आईआईटी दिल्ली से बायॉटेक्नॉलजी में बीटेक/एमटेक डिग्री कोर्स साल 2016 में पूरा किया. जिसके बाद वह ऑपेरा सोल्यूशन में बिजनेस एनालिस्ट के पोस्ट पर काम कर रही है.

वीकेंड कोचिंग लेकर हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

नौकरी के दौरान छवि को पढ़ाई करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता था, जिसके चलते वह रेगुलर कोंचिग नहीं ले सकती थी. इसलिए उन्होंने वीकेंड कोचिंग लेकर ही कैट की तैयारी की.

प्रनीत ने पहले पास की IIT, अब CAT में हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

छवि ने बताया कि वीकेंड में ही पढ़ाई का जोर रहता है बाकी दिन मैं एक से दो घंटे ही पढ़ाई कर पाती थी. अगस्त तक तो मैंने सिर्फ वीकेंड में पढ़ाई की. कैट में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने के बाद उनका ड्रीम बी-इंस्टिट्यूट आईआईएम अहमदाबाद है.

Advertisement
Advertisement