scorecardresearch
 

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शामिल हुआ भारतीय विज्ञान संस्थान

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिग 2014-15 की जारी सालाना रैंकिग में पहली बार भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) को टॉप 300 संस्थानों में जगह मिली है.

Advertisement
X
भारतीय विज्ञान संस्थान
भारतीय विज्ञान संस्थान

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिग 2014-15 की जारी सालाना रैंकिग में पहली बार भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) को टॉप 300 संस्थानों में जगह मिली है.

हालांकि टाइम हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित रैंकिंग के टॉप 200 संस्थानों में जगह बनाने में भारत इस बार नाकाम रहा. इसमें कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लगातार चौथी बार टॉप पर रही. वहीं दूसरे स्थान पर हॉवर्ड और तीसरे नंबर पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी रही.

भारत के IISc और पंजाब यूनिवर्सिटी 276 से 300 और आईआईटी बंबई और आईआईटी रूड़की 351 से 400 की रेंज में शुमार हुए हैं. टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के संपादक फिल बैटी ने कहा, 'अच्छी खबर है कि दुनिया के शीर्ष 300 संस्थानों में भारत के दो विश्वविद्यालय हैं, जबकि पिछले साल केवल एक था. इस साल पहली बार रैंकिंग में जगह बनाने के लिए आईआईएससी को बधाई.'

उन्होंने यह भी कहा, 'लेकिन इस बात की गंभीर चिंता होनी चाहिए कि भारत जैसे आकार, बढ़ती आर्थिक ताकत और महान बौद्धिक इतिहास वाला देश शीर्ष 200 संस्थानों में जगह नहीं बना पा रहा और वरीयता सूची में कोई खासी तरक्की नहीं करता दिखाई दे रहा.' इस सूची में अमेरिका ने बाजी मारी है और पहले 10 संस्थानों में उसके सात हैं वहीं पहले 20 में उसके 15 संस्थान हैं.

Advertisement
Advertisement