scorecardresearch
 

IGNOU में एडमिशन के लिए रिकॉर्ड 3 लाख आवेदन

इस साल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत के बाद इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) को एडमिशन के लिए रिकॉर्ड 3 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं.

Advertisement
X
IGNOU Building
IGNOU Building

इस साल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत के बाद इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) को एडमिशन के लिए रिकॉर्ड 3 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं.

पिछले साल की तुलना में इस साल 29 फीसदी ज्यादा आवेदन हुए हैं. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के मुताबिक, 'यूनिवर्सिटी को जुलाई सेशन 2015 के लिए तीन लाख आवेदन मिले हैं, जो पिछले साल की तुलना में 29 फीसदी ज्यादा है. पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू-कश्मीर जैसे दुर्गम व सुदूर क्षेत्रों में स्टूडेंट्स के पंजीकरण में बढ़तोरी हुई है. पूर्वोत्तर राज्यों में चार फीसदी व जम्मू कश्मीर में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है.

उन्होंने आगे कहा, 'ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस के तहत 68 हजार आवेदन मिले हैं. हम चाहते हैं कि आगे जनवरी 2016 से सभी नए व पुराने पंजीकरण में विस्तार किया जाएगा. यूनिवर्सिटी जुलाई सेशन से पैन इंडिया ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम लेकर आई थी.

Advertisement
Advertisement