इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(IGNOU) ने 28वें दीक्षांत समारोह में 1,92,000 स्टूडेंट्स को डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट दिए.
दीक्षांत समारोह में 98 पीएचडी डिग्री , 25 एमफिल डिग्री, 47,198 पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, 75,305 ग्रेजुएट डिग्री, 51,253 डिप्लोमा और 17,939 सर्टिफिकेट दिए गए.
हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष डिग्रियों की संख्या कम है . पिछले वर्ष यूनिवर्सिटी ने 2.3 लाख छात्रों को डिग्री, डिप्लोमा दिए थे. पहली बार विश्वविद्यालय के कंवेंशन सेंटर से दीक्षांत समारोह का डीडी भारती पर सीधा प्रसारण किया गया.
दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन पर यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष हरी गौतम ने कहा, पारंपरिक शिक्षा के मुकाबले, मुझे लगता है कि ओपन डिस्टेंस एजुकेशन सिस्टम बड़ी संख्या में सीखने की चाह रखने वालों को शिक्षित और कुशल बनता है. यह लोगों में अनुशासन और पेशेवर व्यवहार की भावना पैदा करता है. इग्नू के कुलपति नागेश्वर राव ने इस दौरान विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और इस दौरान उठाए गए नए कदमों के बारे में बताया.
इनपुट: IANS