scorecardresearch
 

...तो ये हैं रियल लाइफ मुन्नाभाई MBBS

रील लाइफ मुन्नाभाई को तो आपने देखा ही होगा. पर क्या आप जानना चाहेंगे कि रियल लाइफ मुन्नाभाई MBBS कौन हैं?

Advertisement
X
हंटर डोहर्टी “पैच” एडम्स
हंटर डोहर्टी “पैच” एडम्स

फिल्म मुन्नाभाई MBBS तो आपने देखी ही होगी, जिसमें संजय दत्त ने एक बेहतरीन किरदार निभाया था. पर क्या आप जानते हैं कि रील ही नहीं, बल्कि एक रियल लाइफ मुन्नाभाई MBBS भी हैं?

जी हां, रियल लाइफ मुन्नाभाई MBBS का नाम है ‘हंटर डोहर्टी 'पैच' एडम्स’. उनका जन्म 28 मई, 1945 को अमेरिका में हुआ था और आपको ये जान कर हैरानी होगी कि पेशे से एडम्स डॉक्टर, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ एक मशहूर कॉमेडियन भी हैं.

जेस्नडाइट इंस्टीट्यूट
1971 में एडम्स ने अपने पत्नी और कुछ साथियों के साथ मिलकर ‘जेस्नडाइट इंस्टीट्यूट’ नामक एक संस्थान खोला जो कि एक मुफ्त सामुदायिक अस्पताल चलाता है. इसमें गरीबों और ज़रूरतमंदों का फ्री में इलाज किया जाता है. इस अस्पताल में समग्र स्वास्थ्य पर फोकस किया जाता है.

तीन बार की खुदकुशी की कोशिश
दरअसल एडम्स को स्कूल में काफी तंग किया जाता था और इस बात से परेशान होकर उन्होंने तीन बार खुदकुशी करने की कोशिश की. लेकिन बाद में उन्हें ये एहसास हुआ कि अपनी जान देना बेवकूफी है और क्रांतिकारी होना समझदारी.

Advertisement

जोकर बन करते हैं इलाज
एडम्स के संस्थान की खासियत ये है कि ये दुनियाभर में जोकर बनकर मरीजों और अनाथों का इलाज करता है और उनको हंसाता है. दरअसल, एडम्स का ये मानना है कि हर बीमारी का एक ही इलाज है और वो है ‘व्यंग्य’. लोगों को हंसा कर उनका इलाज करने का एडम्स का ये तरीका काफी अनोखा है.

बन चुकी है एडम्स पर फिल्म
1998 में एडम्स की जिंदगी के ऊपर एक फिल्म भी बनी थी, जिसका नाम है ‘पैच एडम्स’. इस फिल्म में एडम्स का किरदार ‘रोबिन विलियम्स’ ने निभाया था. हालांकि फिल्म में अपने किरदार को लेके एडम्स काफी नाराज़ हुए थे.

Advertisement
Advertisement