scorecardresearch
 

हरियाणा बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं की डेटशीट, देखें पूरा शेड्यूल

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वी की डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी और 3 अप्रैल तक चलेंगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वी की डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी और 3 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षाएं एक ही सत्र में आयोजित की जायेगी. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं.

CA 2018: करनाल के मोहित ने किया टॉप, इस एक रणनीति ने दिलाई सफलता

10वीं और 12वीं के परीक्षा की शुरुआत अंग्रेजी के पेपर से होगी. इस परीक्षा में राज्य भर से कुल आठ लाख 19 हजार 157 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे. बता दें कि हरियाणा बोर्ड शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाने के लिए प्री बोर्ड परीक्षा भी ले रहा है ताकि स्टूडेंट्स को फाइनल परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. परीक्षा का समय 12:30 से 3:30 बजे तक तय किया गया है.

10वीं कक्षा की डेटशीट

Advertisement

8 मार्च: अंग्रेजी

10 मार्च: हिंदी

13 मार्च :शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा

16 मार्च: सामाजिक विज्ञान

22 मार्च: गणित

28 मार्च: विज्ञान

30 मार्च : आईटीईएस

कक्षा 12वीं की डेटशीट

7 मार्च: अंग्रेजी

9 मार्च: हिंदी12 मार्च: भौतिकी / अर्थशास्त्र13 मार्च: फाइन आर्ट

14 मार्च : इतिहास/ बायोटेक्नोलॉजी

15 मार्च: फिलॉस्फी/ अकाउंटेंट

17 मार्च: संगीत / कंप्यूटर साइंस

19 मार्च: गणित

20 मार्च: होम-साइंस

21 मार्च: जियोग्राफी

22 मार्च: पंजाबी

24 मार्च: राजनीति विज्ञान

26 मार्च: रसायन विज्ञान / बिजनेस अध्ययन

27 मार्च: शारीरिक शिक्षा

28 मार्च: समाजशास्त्र

30 मार्च: मनोविज्ञान / जीवविज्ञान

31 मार्च: सैन्य विज्ञान / कृषि / नृत्य (सभी विकल्प)

2 अप्रैल: संस्कृत / उर्दू

Bihar Board 2018: जल्द जारी होगा 10वीं का एडमिट कार्ड, ऐसे देखें

ऐसे देखें डेटशीट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं.

- 'Date-sheet - Sr.Sec./Secondary Exam March 2018' पर क्लिक करें.

- आप डेटशीट देख सकते हैं.

- प्रिंटआउट लेना ना भूलें.

Advertisement
Advertisement