scorecardresearch
 

सरकारी स्कूलों से हटाए जा चुके गेस्ट टीचर फिर से जाएंगे स्कूल, ये है वजह

दिल्ली के सरकारी स्कूलों से 1 जुलाई 2019 को बाहर किए जा चुके करीब 1500 से ज्यादा Non CTET गेस्ट टीचर्स को सरकार ने एक और मौका दिया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: प्रदर्शन करते अतिथि श‍िक्षक
फाइल फोटो: प्रदर्शन करते अतिथि श‍िक्षक

दिल्ली के सरकारी स्कूलों से 1 जुलाई 2019 को बाहर किए जा चुके करीब 1500 से ज्यादा Non CTET गेस्ट टीचर्स को सरकार ने एक और मौका दिया है. ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने उन्हें वापस स्कूलो में ज्वाइनिंग को लेकर दिल्ली सरकार और सांसद मनोज तिवारी को धन्यवाद दिया है जिनके प्रयासों की वजह से Non CTET गेस्ट टीचर्स को एक बार फिर से रोज़गार मिल गया है.

ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य शोएब राणा ने बताया कि लंबे समय से संगठन 60 साल की पॉलिसी की मांग कर रहा था. साथ ही Non CTET गेस्ट टीचर्स को कम से कम दो बार सीटेट करने का मौका दिया जाने को संघर्षरत था. बता दें, कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में तकरीबन 22 हजार गेस्ट टीचर्स पढ़ा रहे थे. 11 फरवरी 2019 को शिक्षा विभाग ने सर्कुलर जारी करके कहा था कि इस सत्र (2018-19) के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षक  CTET (Central  Teachers Eligibility Test) परीक्षा पास करने के बाद ही स्कूलों में पढ़ा सकेंगे.

Advertisement

एसोसिएशन ने सरकार और एलजी (उप राज्यपाल) से इसके लिए मांग की थी कि अतिथि शिक्षकों को कम से कम दो बार मौका दिया जाए. लेकिन, उन्हें ये मौका नहीं दिया गया था और 1 जुलाई 2019 को लगभग 1500 Non CTET गेस्ट टीचर्स के नाम शिक्षा विभाग के ऑनलाइन मॉड्यूल से हटा दिए गए थे उस दौरान सीटेट में फेल होने के बाद करीब 1500 गेस्ट टीचर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. ये 1500 टीचर्स बेरोजगार हो गए थे.

शोएब राणा का कहना है कि सरकार के इस कदम के लिए सभी अतिथि शिक्षक शिक्षा मंत्री, सांसद मनोज तिवारी और LG साहब के आभारी हैं. उन्होंने स्टूडेंट्स का भविष्य और गेस्ट टीचर्स के रोजगार को देखते हुए Non Ctet गेस्ट टीचर्स को Ctet pass करने की छूट देते हुए उसकी समय सीमा 31/10/2019 तक बढ़ा दी है.

बता दें, बड़ी संख्या में Non Ctet गेस्ट टीचर्स ने 7 जुलाई 2019 को होने वाली CTET की परीक्षा पास भी कर ली है. अब वो अपनी ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे है कि डिस्ट्रिक्ट में Non CTET या CTET पास गेस्ट टीचर्स की ज्वाइनिंग के लिए स्कूलों में मेल डाल दी गई है और ज्वाइनिंग हो रही है. लेकिन, कई डिस्ट्रिक्ट के स्कूलों में अभी भी NON CTET गेस्ट टीचर्स की ज्वाइनिंग के लिए मेल द्वारा दिशानिर्देश नही दिए गए हैं.

Advertisement

इसकी वजह से उन स्कूलों के गेस्ट टीचर्स की ज्वाइनिंग नही हो पा रही है क्योंकि स्कूलों प्रमुख का साफ तौर पर कहना है कि जब तक शिक्षा विभाग की तरफ से उनके स्कूल में कोई दिशानिर्देश नही आते हैं तब तक वो किसी को भी जॉइनिंग कराने में असमर्थ है. कुछ गेस्ट टीचर्स अभी भी CTET की परीक्षा पास नही कर पाए हैं जिनके लिए CTET पास करने का शिक्षा विभाग ने 31/10/2019 तक का समय दिया है.

संगठन ने शिक्षा विभाग से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द NON ctet गेस्ट टीचर्स के नाम ऑनलाइन मॉड्यूल में डाल दिये जाएं ताकि उनकी ज्वाइनिंग जल्द से जल्द हो सके. साथ ही निवेदन है कि NON CTET गेस्ट टीचर्स को CTET पास करने की छूट आगामी CTET की परीक्षा होने तक और बढ़ा दी जाए क्योंकि 31/10/2019 तक CTET की परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित नही है.

Advertisement
Advertisement