कॉलेज का नाम: गलगोटियाज बिजनेस स्कूल, ग्रेटर नोएडा (GBS)
कॉलेज का विवरण: श्रीमती शकुंतला एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने गलगोटियाज बिजनेस स्कूल (GBS) की स्थापना सन् 2007 में की गई थी. GBT टेक्निकल और मैनेजमेंट के क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. GBS का कैंपस 19 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है.
फैसिलिटी: गलगोटियाज बिजनेस स्कूल में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
क्लासरूम
हॉस्टल
कैंटीन
स्पोर्ट्स
लैक्चर हॉल
वर्कशॉप
कॉफी हाउस
संपर्क: 1, नॉलेज पार्क, फेज-II, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, इंडिया-201306
फोन नं: 0120 - 4513860
ईमेल आईडी: admissions@galgotiasbschool.in
वेबसाइट: www.galgotiasbschool.in
गलगोटियाज बिजनेस स्कूल में निम्नलिखित फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह दो साल का फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स है.
अवधि: दो साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: MAT परीक्षा में 450 अंक पाने वाले स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन मार्केटिंग
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है, जिसका मकसद मार्केट प्रोफेशनल्स को तैयार करना है. विर्निमाण और सेवा क्षेत्र में आज मार्केट प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. ई-मार्केटिंग, रिटेल मैनेजमेंट, रूरल मार्केटिंग (शहरी विपणन) जैसे क्षेत्रों में छात्रों को करियर बनाने का मौका मिलता है.
अवधि: दो साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: कैट (CAT) या MAT क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है. स्टूडेंट्स का चयन इंटरव्यू और जीडी के आधार पर किया जाएगा.
प्लेसमेंट: इस कॉलेज में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं:
जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel & Power)
ज़ी- टर्नर (ZEE Turner)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
टाटा मॉटर्स (TATA Motors)
आईसीआईसीआई (ICICI)
बिडला सनलाइफ (Birla Sunlife)
एचडीएफसी होम लॉन (HDFC Home Loans)
टेरेक्स वेक्ट्रा (Terex Vectra)