एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के स्कूलों में विकलांग छात्रों की संख्या 1 फीसदी से भी कम है . नेशन राइट टू एजुकेशन फॉरम दिल्ली और सोसाइटी फॉर प्रोमोशन ऑफ एरिया रिसोर्स सेंटर (SPARC) ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश के स्कूलों में विकलांग छात्रों की संख्या 1 फीसदी से भी कम है. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को राज्यसभा में इसकी जानकारी लिखित रूप में दी.
रिपोर्ट के जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान में विकलांग छात्रों को 'चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड (CWSN)' के तहत नामांकन करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. कैंप के अलावा टीचरों को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई है.