scorecardresearch
 

DUSU 2023: एबीवीपी की जीत पर BJP गदगद, अमित शाह समेत इन नेताओं ने दी बधाई

डूसू चुनाव में एबीवीपी को मिली बड़ी जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से बधाई का सिलसिला जारी है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. डूसू चुनाव में एबीवीपी ने वाइस प्रेसिडेंट पद छोड़कर तीन पदों पर जीत हासिल की है.

Advertisement
X
ABVP ने प्रेसिडेंट पद समेत तीन सीटों पर जीत हासिल की. NSUI को VP की सीट मिली.
ABVP ने प्रेसिडेंट पद समेत तीन सीटों पर जीत हासिल की. NSUI को VP की सीट मिली.

DUSU Election Result 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) चुनाव 2023 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष पद समेत तीन सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की है, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने वाइस प्रेसिडेंट पद पर कब्जा जमाया है. एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद पर तुषार डेढा ने जीत दर्ज की, सेक्रेटरी पद पर अपराजिता ने और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर सचिन बैसला ने जीत दर्ज की है. एबीवीपी की जीत से भारतीय जनता पार्टी गगद है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) के माध्यम से एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में ABVPVoice को मिली प्रचंड जीत पर परिषद् के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई.

उन्होंने आगे लिखा, 'यह जीत राष्ट्रहित को सर्वप्रथम मानने वाली विचारधारा में युवा पीढ़ी के विश्वास को दर्शाती है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिषद् के कार्यकर्ता युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और राष्ट्रवाद की भावना को जागृत रखने के लिए निरंतर संकल्पित भाव से कार्य करते रहेंगे.'

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दी बधाई
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट किया, 'स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों से प्रेरित होकर, एबीवीपी ने हमेशा हमारे युवाओं के दिलों में राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की लौ जलाई है. मैं एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं को डूसू चुनाव 2023 में उनकी जोरदार जीत के लिए बधाई देता हूं. यह विजय हमारी युवा पीढ़ी के बीच 'राष्ट्र प्रथम' की विचारधारा की सर्वव्यापी स्वीकृति को दर्शाती है, जो हमारे देश के कल को आकार देगी.'

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- आज देश का युवा समर्थ और विकसित भारत के निर्माण में...
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डूसू चुनाव में एबीवीपी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शानदार जीत पर परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई. ABVPVoice अभाविप, युवाओं के बीच राष्ट्रनिर्माण का संदेश लेकर जाती है जिसकी सफलता इस बात को इंगित करती है कि आज देश का युवा समर्थ और विकसित भारत के निर्माण के प्रति संकल्पित है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को पुनः बधाई.'

किरेन रिजिजू ने बताया - राष्ट्रवाद की विजय
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री और अरुणाचल से सांसद किरेन रिजिजू ने भी एबीवीपी को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'रोल मॉडल और आदर्श वास्तव में किसी संगठन के चरित्र को परिभाषित करते हैं.' एक दूसरे ट्विट में उन्होंने लिखा, 'यह राष्ट्रवाद की विजय है. सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां!'

डूसू चुनाव में ABVP और NSUI की कड़ी टक्कर
डूसू चुनाव की काउंटिंग 26 राउंड पूरी हुई. शुरुआती रुझानों में ABVP और NSUI के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. खासकर वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट पर NSUI की तरफ से अभि दहिया  और ABVP के सुशांत धनखड़ के बीच वोटो का काफी ऊतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन आखिर में बाकी सीटों के मुकाबले काफी कम अंतर से अभि दहिया ने सुशांत धनखड़ को हराकर वीपी पोस्ट पर कब्जा जमाया. वहीं सेक्रेटरी पोस्ट पर अपरजिता ने लगभग एकतरफा जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर तुषार डेढा ने 3115 मतों से, सचिव पद पर अपराजिता ने 12937 मतों से और सह-सचिव पद पर सचिन बैसला ने 9995 मतों से जीत दर्ज की है.

Advertisement

बता दें कि करीब तीन साल बाद हुए डूसू चुनाव में चौबीस उम्मीदवार मैदान में थे. इससे पहले DUSU चुनाव आखिरी बार 2019 में हुए थे. कोविड-19 के कारण 2020 और 2021 में चुनाव नहीं हो सके, जबकि शैक्षणिक कैलेंडर में संभावित व्यवधान के कारण 2022 में उनका आयोजन नहीं हो सका था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement