दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. अब डीयू ने 4 से 12 सितंबर तक प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय शनिवार 18 जुलाई को डीयू प्रवेश समिति द्वारा आयोजित एक बैठक में लिया गया था.
परीक्षा का शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें.
शैक्षणिक परिषद की स्थायी समिति सोमवार को फिर से एक ऑनलाइन बैठक आयोजित करेगी, जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) 2020 के संचालन के अन्य विवरणों पर चर्चा की जाएगी. ये परीक्षाएं ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, MPhil और PhD कोर्सेज के लिए आयोजित की जाएंगी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
कैसे होगी परीक्षा
परीक्षाएं कई शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. मॉर्निंग शिफ्ट सुबह 8 से 10 बजे तक, दोपहर की शिफ्ट 2 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम की शिफ्ट 4 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. यह परीक्षा पिछले साल 18 केंद्रों - अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली-NCR, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, त्रिवेंद्रम और वाराणसी में आयोजित की गई थी. पिछले साल, DUET परीक्षा का आयोजन 30 जून से 5 जुलाई तक किया गया था.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देख
परीक्षा में पूछे जाएंगे ये सवाल
कैसे होगी परीक्षा: ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी.
समय: दो घंटे का समय
कैसे होंगे प्रश्न: मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे.