दिल्ली विश्वविद्यालय के नंबर वन कॉलेजों में शुमार जीसस एंड मेरी कॉलेज (जेएमसी) के साइकोलॉजी विषय में 99 फीसदी से कटऑफ की शुरुआत हुई है. ये पिछले वर्ष की तुलना में .95 ज्यादा है. जानें कॉलेज के दूसरे विषयों में क्या है एडमिशन की गुंजाइश.
ये है कॉलेज का फॉर्म्युला
जीसस एंड मेरी की कट ऑफ 98 प्रतिशत आई है. यह उन छात्रों के लिए है, जिनके साइकोलॉजी में 85 फीसदी से ज्यादा अंक हैं. वहीं 99 फीसदी ऐसे छात्रों के लिए है, जिनके साइकोलॉजी में 85 से कम मार्क्स हैं.
बीकॉम की कट ऑफ एक प्वाइंट लुढ़की
आर्टस और कॉमर्स विषयों के लिए मशहूर जेएमसी ने बी कॉम ऑनर्स के लिए पहली कट ऑफ 96 फीसदी निकाली है. साल 2018 में ये 97 फीसदी से शुरू हुई थी जो इस साल एक प्वाइंट नीचे आई है. इसी तरह बी कॉम के लिए 95 और इकोनॉमिक्स ऑनर्स ईको के साथ 96.25 बगैर इको वालों के लिए ये 98.25 फीसदी है.
इको ऑनर्स में ढाई प्वाइंट तक कमी
इकोनॉमिक्स ऑनर्स में भी पिछले साल की तुलना में क्रमश: 2.50 और 1.50 कम है. वहीं अंग्रेजी और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 97 और साइंस एंड हूयूमैनिटीज के लिए 95 फीसदी कट ऑफ निकाली है. बीएससी मैथ्स में भी पिछले साल के मुकाबले एक फीसदी की कमी के साथ 95 फीसदी पर कट ऑफ आई है. वहीं कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस में 96.5 फीसदी कट ऑफ जारी हुई है.