scorecardresearch
 

बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन बने जामिया के चांसलर, मिस्र से की है पढ़ाई

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (jamia millia islamia) यूनिवर्सिटी का चांसलर दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को बनाया गया है. उनसे पहले पिछले पांच साल से डॉ. नजमा हेपतुल्ला विश्वविद्यालय की चांसलर थीं. डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने शिक्षा और पर्यावरण सहित कई क्षेत्रों में बेहतरीन काम किए हैं.

Advertisement
X
बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन (File Photo)
बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन (File Photo)

दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को जामिया मिल्लिया इस्लामिया (jamia millia islamia) यूनिवर्सिटी का चांसलर बनाया गया है. उन्हें 14 मार्च 2023 से अगले पांच साल के लिए जामिया यूनिवर्सिटी का चांसलर नियुक्त किया गया है. उन्हें चांसलर बनाने का फैसला विश्वविद्यालय की कमेटी ने लिया है.

डॉ. सैफुद्दीन को डॉ. नजमा हेपतुल्ला की जगह नियुक्त किया गया है. इससे पहले हेपतुल्ला ही यूनिवर्सिटी की चांसलर थीं. उन्होंने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन 2014 से दस लाख की आबादी वाले वैश्विक दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के प्रमुख हैं. 

उन्होंने शिक्षा, पर्यावरण, समाजिक और आर्थिक क्षेत्र में कई असाधारण काम किए हैं. उनके द्वारा किए गए कामों में सैफी बुरहानी अपलिफ्ट प्रोजेक्ट, टर्निंग द टाइड, प्रोजेक्ट राइज, भूख मिटाने के लिए एफएमबी कम्युनिटी किचन, भोजन की बर्बादी को कम करने के लिए कई काम और पर्यावरण की रक्षा के लिए शुरू किए गए प्रोजेक्ट शामिल हैं. 

डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं. उन्हें 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों की सूची में शामिल किया जा चुका है. उनके योगदान के लिए यूएस कैपिटल के यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र पढ़ा जा चुका है. उन्हें कई देशों में सम्मानित राज्य अतिथि के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement

सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन सूरत में ऐतिहासिक दाऊदी बोहरा शैक्षणिक संस्थान अल-जामिया-तूस-सैफिया के खास पूर्व छात्र रहे हैं. वह विश्व प्रसिद्ध अल-अजहर विश्वविद्यालय और काहिरा विश्वविद्यालय (मिस्र) के प्रसिद्ध छात्र भी हैं. उन्होंने 10 फरवरी 2023 को मुंबई में अल-जामिया-तुस-सैफिया के एक नए परिसर का उद्घाटन भी किया था.

डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन पिछले पांच सालों में कई ग्रंथ लिख चुके हैं. उनके पास शानदार और व्यावहारिक अरबी, उर्दू कविताएं हैं. उन्होंने समुदाय की स्थानीय भाषा, लिसन अल-दावत में उत्कृष्ट साहित्यिक अंश और कविताएं भी लिखी हैं. वह देश और दुनिया भर में परोपकारी कार्य करते रहे हैं. उन्होंने स्थायी कृषि प्रणाली की शुरुआत की, स्थानीय बुनियादी ढांचे को बढ़ाया और यमन में लड़कियों और लड़कों दोनों को शिक्षा की समान पहुंच प्रदान की.

बता दें कि दाऊदी बोहराओं का मुख्यालय मुंबई में है. बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन अब तक मुंबई में रहते थे. साल 2018 में पीएम मोदी दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के वाअज (प्रवचन) में भी शामिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement