scorecardresearch
 

एडमिट कार्ड पर कुत्ते की तस्वीर मामला: पूछताछ के लिए स्टूडेंट हिरासत में

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में एडमिट कार्ड पर कुत्ते की तस्वीर मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए स्टूडेंट सौम्यदीप महतो को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
Admit card of the student
Admit card of the student

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में एडमिट कार्ड पर कुत्ते की तस्वीर मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए स्टूडेंट सौम्यदीप महतो को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने बताया कि 18 साल के सौम्यदीप महतो को मामले की जांच के तहत पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इस मामले को लेकर काफी विवाद हुआ था.

राज्य के तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण मंत्री उज्ज्वल विश्वास ने कहा कि सौम्यदीप से पूछताछ की जानी चाहिए कि आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम के लिए उसके एडमिट कार्ड पर उसकी तस्वीर की जगह एक कुत्ते की तस्वीर कैसे आई.

आपको बता दें कि वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट प्रश्न पत्र लीक हो जाने के कारण रद्द कर दिया गया है. विश्वास ने कहा कि सौम्यदीप ने आवेदन पत्र पर अपनी तस्वीर चिपकाकर उसे भरा और उस पर खुद से हस्ताक्षर किए, तो ऐसा कैसे हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सौम्यदीप दोषी पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement